Advertisement
नेशनल लॉ विवि में 29 शिक्षकों की हुई नियुक्ति
अनुबंध व नियमित रूप से शिक्षकों की हुई है नियुक्ति चार शिक्षकों की सेवा एक फरवरी 2018 से समाप्त की गयी रांची : नेशनल यूनिवर्सिटी अॉफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची में नियमित व अनुबंध पर सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की गयी है. नियमित शिक्षकों को 25 जनवरी 2018 तक योगदान करने के लिए […]
अनुबंध व नियमित रूप से शिक्षकों की हुई है नियुक्ति
चार शिक्षकों की सेवा एक फरवरी 2018 से समाप्त की गयी
रांची : नेशनल यूनिवर्सिटी अॉफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची में नियमित व अनुबंध पर सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की गयी है. नियमित शिक्षकों को 25 जनवरी 2018 तक योगदान करने के लिए कहा गया है, जबकि अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति एक फरवरी 2018 की तिथि से होगी. विवि प्रशासन ने चार शिक्षकों की सेवा भी समाप्त कर दी है.
अनुबंध पर जिन शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है, उनमें कृष्णा कुमार, विनायक पांडेय, जुलियन सील पसारी, मैनन राय, संचिता तिवारी, सुरभि सिंह, चारू कीर्ति अौर श्रीमोय सरकार शामिल हैं. इनकी नियुक्ति 30 हजार से 40 हजार रुपये के मानदेय पर की गयी है.
वहीं, विवि प्रशासन ने एक फरवरी 2018 से चार शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है. इनमें अलिक बनर्जी, अक्षय दुबे, डॉ नरोत्तम बाल अौर मृत्युजंय मयंक शामिल हैं. इसके अलावा विवि में नियमित रूप से डॉ संगीता लाहा, डॉ के श्यामला, डॉ एमआर श्रीनिवास मूर्ति, डॉ देवाशीष पोद्दार, कौशिक बागची, प्रिया विजय, अभिषेक कुमार, हिरल मेहता कुमार, विश्वनाथ गुप्ता, रवींद्र कुमार पाठक, सुबीर कुमार, शिवा प्रियंवदा, राहुल कुमार, शुभम श्रीवास्तव, जगदीश जेना, राबिया अबुजर शम्स, अरिवंदा साहू, गुंजन, जिसुकेतन पटायक, नरेंद्र मरोत्तम, श्रेता मोहन की नियुक्ति की गयी है. मालूम हो कि विवि में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. कई बार छात्रों ने आंदोलन भी किया. इसके बाद ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement