Advertisement
झारखंड : आदिवासी-मूलवासी संगठनों का रांची बंद आज, ये स्कूल रहेंगे बंद
जेपीएससी व जेएसएससी की परीक्षाओं में आरक्षण का अनुपालन नहीं करने का आरोप रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में आरक्षण का अनुपालन नहीं होने का आरोप लगाते हुए आदिवासी व मूलवासी संगठनों ने 11 जनवरी को झारखंड बंद बुलाया है़ इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को बंद […]
जेपीएससी व जेएसएससी की परीक्षाओं में आरक्षण का अनुपालन नहीं करने का आरोप
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में आरक्षण का अनुपालन नहीं होने का आरोप लगाते हुए आदिवासी व मूलवासी संगठनों ने 11 जनवरी को झारखंड बंद बुलाया है़ इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है़
इसकी पूर्व संध्या पर ढाेल नगाड़ों के साथ बुधवार की शाम रांची विवि कैंपस से अलबर्ट एक्का चौक तक जनाक्रोश मशाल जुलूूस निकाला गया़ संगठन के लोगों ने कहा कि यदि आरक्षण का अनुपालन नहीं होता है, तो पूरे राज्य में उग्र अांदोलन होगा़ छात्र नेता संजय महली ने कहा कि राज्य में एसटी, एससी, ओबीसी आबादी लगभग 85 फीसदी है, लेकिन सरकार की नीतियां इनके हित में नही़ं आरक्षण में छेड़छाड़ कर झारखंडियों के अधिकार का हनन हो रहा है़
बंद को आदिवासी छात्र संघ रांची विवि समिति, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, केंद्रीय सरना समिति, सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी युवा मोर्चा, मार्क्सवादी युवा मोर्चा, झारखंड आदिवासी विकास समिति, छात्र लोक समता, आदिवासी सेंगेल आंदोलन आदि ने समर्थन दिया है.
बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है़ं रांची में 700 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है़ जिला पुलिस के अलावा रैप को भी लगाया गया है़ वाटर कैनन की भी तैनाती रहेगी. सभी थाना प्रभारियों, पीसीआर, टाइगर मोबाइल को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने का आदेश एसएसपी ने दिया है़ किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को देने को कहा गया है, ताकि सुरक्षाकर्मी समय रहते घटनास्थल पर पहुंच सकें.
मुख्य परीक्षा में मिलेगा आरक्षण का लाभ : जेपीएससी
रांची : जेपीएससी ने स्पष्ट किया है कि छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट सरकार व उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक नियमानुसार ही जारी किया गया है. प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट स्क्रीनिंग के आधार पर जारी किया गया है. नियमानुसार इसमें आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकता. सरकार की नियमावली के आधार पर मुख्य परीक्षा में ही आरक्षण का लाभ मिलेगा. आयोग इसे अक्षरश: पालन करेगा. आयोग के सचिव जगजीत सिंह के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में 15 गुणा के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया.
अभ्यर्थियों की मांग के बाद सरकार व उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में आयोग ने संशोधित रिजल्ट जारी किया. इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के कट अॉफ माार्क्स के बराबर या अधिक लाने वाले रिजर्व केटेगरी के उम्मीदवारों को भी शामिल किया गया. इस तरह रिजर्व केटेगरी के 965 उम्मीदवार शामिल हुए. जिससे प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षाफल में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ कर 6103 हो गयी. आयोग इसी के आधार पर मुख्य परीक्षा ले रही है. कुल 326 पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा 29 जनवरी 2018 से होगी.
इन स्कूलों ने अपनी स्थिति स्पष्ट की
विद्यालय का नाम स्थिति
शारदा ग्लोबल बंद
संत माइकल, बनहौरा बंद
संत जेवियर (जूनियर सेक्शन) बंद
जेवीएम श्यामली खुला
संत थॉमस स्कूल खुला
लेडी केसी राय स्कूल खुला
डीपीएस रांची खुला
टेंडर हर्ट स्कूल खुला
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल खुला
कैराली स्कूल खुला
हेलो किड्स खुला
डीएवी हेहल खुला
डीएवी गांधीनगर खुला
विवेकानंद विद्या मंदिर खुला
सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल खुला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement