Advertisement
रांची क्लब में गुलाब प्रदर्शनी सात को
रांची : द रोज सोसाइटी ऑफ रांची की ओर से रांची क्लब के सहयोग से 92वीं गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन रविवार सात जनवरी को रांची क्लब में किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य वन संरक्षक तथा झारपार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव रंजन अपराह्न साढ़े चार बजे विजेताओं के बीच पुरस्कार […]
रांची : द रोज सोसाइटी ऑफ रांची की ओर से रांची क्लब के सहयोग से 92वीं गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन रविवार सात जनवरी को रांची क्लब में किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य वन संरक्षक तथा झारपार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव रंजन अपराह्न साढ़े चार बजे विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण करेंगे.
आम लोग इस प्रदर्शनी को रविवार सात जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक देख सकेंगे. प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष गणेश मुंजाल ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपने गुलाब व्यक्ति/संस्था छह जनवरी को अपराह्न दो से पांच बजे तक रख सकते हैं. प्रविष्टियों पर निर्णय सात जनवरी की सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगा. प्रदर्शनी में वैयक्तिक, संस्थागत, भारतीय गुलाब, लघु उत्पादक, विद्यालय, उद्यान, गुलाब सज्जा, गुलाब चित्रकारी, कशीदाकारी, गुलाब छायाचित्र एवं शिल्प आदि विभिन्न वर्गों के अंतर्गत स्वीकार किये जायेंगे. प्रदर्शनी में गुलाब पुष्पों एवं गमलों में लगे गुलाब पौधों के साथ-साथ कागज, वस्त्र, कांच, चीनी मिट्टी, साड़ी, टेबल क्लॉथ आदि पर गुलाब चित्र, मोम, वस्त्र एवं कागज के बने गुलाब शिल्प आदि भी शामिल किये जायेंगे.
सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि सर्वोत्तम गुलाब को राजा और द्वितीय सर्वोत्तम को रानी का खिताब प्रदान किया जायेगा. इसी प्रकार सबसे अच्छे फ्लोरिबंडा को प्रिंस और सर्वोत्तम मिनिएचर को प्रिंसेज का पुरस्कार दिया जायेगा. उत्कृष्ट फूल का चयन उसके आकर, रंग, स्वरूप, खुशबू, फोलियेज और तना आदि के आधार पर किया जायेगा. प्रदर्शनी स्थल पर गुलाब सजाने के लिए कंटेनर और बोतल सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement