Advertisement
युवक की हत्या को लेकर मांडर में सड़क जाम, मुआवजा मांगा
मांडर : मांडर बाजारटांड़ निवासी युवक वसीम अंसारी की हत्या की घटना को लेकर मंगलवार को मांडर मे दूसरे दिन भी माहौल गरम रहा. वसीम की हत्या को दूसरे मामले से जोड़ दिये जाने पर नाराज ग्रामीण सुबह करीब आठ बजे मांडर में सड़क पर उतर आये और इसके विरोध में जमकर नारेबाजी की. दोपहर […]
मांडर : मांडर बाजारटांड़ निवासी युवक वसीम अंसारी की हत्या की घटना को लेकर मंगलवार को मांडर मे दूसरे दिन भी माहौल गरम रहा. वसीम की हत्या को दूसरे मामले से जोड़ दिये जाने पर नाराज ग्रामीण सुबह करीब आठ बजे मांडर में सड़क पर उतर आये और इसके विरोध में जमकर नारेबाजी की.
दोपहर करीब ढाई बजे पोस्टमार्टम के पश्चात वसीम अंसारी का शव लाये जाने के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ मांडर थाना, बुढ़मू मोड़ व टांगरबसली मोड़ के समक्ष एनएच 75 को जाम कर दिया. जामकर्ता मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, जनवितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति देने, इंदिरा आवास देने तथा घायलों को एक लाख रुपये की सहायता व बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करने, हत्या की घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की मांग कर रहे थे.
बाद में खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह, मांडर सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी व अन्य पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया और उनसे लिखित मांग पत्र लेकर तमाम मांगों को गंभीरता से लेने व 72 घंटे के अंदर हत्या की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफतार करने का आश्वासन दिया, तब शाम चार बजे जाम हटा लिया गया.
इससे पूर्व सीआइडी के डीएसपी केके राय, नेहालुदीन खान व पुलिस के अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार को मांडर बाजारटांड़ के पतराकोना में घटनास्थल का मुआयना किया. सोमवार को घटित इस घटना को लेकर क्षेत्र मे विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम चटवल, कंदरी मोड़ व मांडर बाजारटांड़ मे दंडाधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
वसीम अंसारी की हत्या के मामले में मांडर थाने में दो नामजद सहित कई अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.इधर, वसीम अंसारी को मंगलवार की शाम मांडर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के मामले को दूसरा रंग दिये जाने पर एक दैनिक अखबार (प्रभात खबर नहीं) की प्रति भी जलायी. संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मांग पत्र भी दिया.
उधर, भाकपा माले व आइसा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को वसीम अंसारी के परिजनों से मुलाकात की व घटना की निंदा करते हुए हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, बुधुवा उरांव, एनामुल हक व मो इसराफुल आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement