28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसी की उप समिति आज से संताल दौरे पर

सीएनटी व एसपीटी में भूमि के क्रय-विक्रय के प्रावधानों पर बुद्धिजीवी समेत स्थानीय लोगों से लेगी मंतव्य उप समिति तीन से सात जनवरी तक साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा व जामताड़ा का करेगी दौरा रांची : झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ समिति की गठित उपसमिति तीन जनवरी से संताल परगना के पांच जिलों का दौरा करेगी. इसका नेतृत्व […]

सीएनटी व एसपीटी में भूमि के क्रय-विक्रय के प्रावधानों पर बुद्धिजीवी समेत स्थानीय लोगों से लेगी मंतव्य
उप समिति तीन से सात जनवरी तक साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा व जामताड़ा का करेगी दौरा
रांची : झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ समिति की गठित उपसमिति तीन जनवरी से संताल परगना के पांच जिलों का दौरा करेगी. इसका नेतृत्व उप समिति की अध्यक्ष सह कल्याण मंत्री लुईस मरांडी करेंगी.
उपसमिति द्वारा सीएनटी के तहत पुराना थाना क्षेत्र की अवधारणा और आवासीय जरूरत के लिए उक्त थाना क्षेत्र की भूमि के क्रय-विक्रय के प्रावधान का अध्ययन किया जायेगा. साथ ही संताल परगना में एसपीटी के तहत गैर जनजातियों द्वारा गैर जनजातीय लोगों को भूमि के क्रय-विक्रय पर संबंधित क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गैर सरकारी संगठनों समेत सांसद, विधायकों एवं स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श करते हुए उनसे मंतव्य प्राप्त किया जायेगा.
इसको लेकर आदिवासी कल्याण आयुक्त गौरी शंकर मिंज ने जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़, दुमका और गोड्डा के उपायुक्त को पत्र लिख कर निर्धारित तिथि पर दिन के 11 बजे से बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा उप समिति के परिभ्रमण के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा है. साहेबगंज में तीन जनवरी, पाकुड़ में चार जनवरी, दुमका में पांच जनवरी, गोड्डा में छह जनवरी और जामताड़ा में सात जनवरी की तिथि बैठक व परिभ्रमण के लिए तय की गयी है. उप समिति में विधायक राम कुमार पाहन, विधायक मेनका सरदार और जेबी तुबिद सदस्य हैं.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन को वापस लेने के बाद टीएससी की बैठक में इस विषय पर अध्ययन के लिए उपसमिति का गठन किया गया था. संबंधित विषय पर अध्ययन के बाद उप समिति अपनी रिपोर्ट टीएससी को सौंपेगी. टीएसी से उपरोक्त बैठक में आदिवासियों की घटती जनसंख्या को लेकर भी एक उप समिति का गठन किया है. इसका अध्यक्ष ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें