Advertisement
बीएड में एडमिशन के नाम पर हुई 23 लाख की ठगी
रांची : क्लब रोड स्थित सिटी सेंटर के रॉयल एजुकेशन सेंटर के संचालक ज्योति अभिषेक पर बीएड में एडमिशन कराने के नाम पर 23 लाख की ठगी का आरोप लगाया गया है़ ठगी के शिकार राजेश मिश्रा ने इस संबंध मेें चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ भागलपुर निवासी राजेश मिश्रा ने प्राथमिकी में […]
रांची : क्लब रोड स्थित सिटी सेंटर के रॉयल एजुकेशन सेंटर के संचालक ज्योति अभिषेक पर बीएड में एडमिशन कराने के नाम पर 23 लाख की ठगी का आरोप लगाया गया है़ ठगी के शिकार राजेश मिश्रा ने इस संबंध मेें चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ भागलपुर निवासी राजेश मिश्रा ने प्राथमिकी में लिखा है कि उसने मई से दिसंबर 2015 तक रॉयल एजुकेशन सेंटर के संचालक व सामलौंग निवासी ज्योति अभिषेक को एसबीआइ, आइसीआइसीआइ, आइओबी गोसस्नर कॉलेज रोड ब्रांच के एकाउंट मेें भिन्न-भिन्न तिथियों में दस विद्यार्थियों के एडमिशन के लिए 29़ 95 लाख रुपये दिये थे़ जब किसी का एडमिशन नहीं हुआ, तो उससे संपर्क किया गया़ उन्होंने कहा कि किसी का एडमिशन नहीं हो पाया है़ अापका पैसा जल्द वापस कर दिया जायेगा़ उसने लगभग 6़ 95 लाख रुपये मुझे वापस भी कर दिया़ लेकिन शेष रकम 23 लाख रुपये अब तक वापस नहीं किया है़ अब रुपये मांगने पर वे जान से मारने की धमकी दे रहे है़ं
इस संबंध में चुटिया थाना प्रभारी अनिल कर्ण ने बताया कि ठगी वर्ष 2015 में की गयी है़ उसमें से सात लाख रुपये किस्तों में वापस की गयी है़ शेष 23 लाख रुपये अब तक वापस नहीं किये गये है़ं प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच करने आरोपी के पास पहुंची़ लेकिन आरोपी फरार मिला़
अपार्टमेंट की दीवार गिरी, कार क्षतिग्रस्त
रांची. संकटमोटन मंदिर के पीछे से बड़ा तालाब जाने वाले रास्ते में बांग्ला स्कूल के पास नवनिर्मित अपार्टमेंट की पांच इंच की दीवार रात 11: 15 बजे गिर गयी़ दीवार गिरने से बगल में रखी कार (जेएच 01 सीएस-5371) क्षतिग्रस्त हो गयी़ कार रेखा श्रीवास्तव की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement