Advertisement
एटीआइ के संविदा कर्मियों को स्थायी करने की मांग
रांची : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने श्री कृष्ण लोक प्रशासनिक संस्थान (एटीआइ) में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की है. महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा है कि एटीआइ में कंप्यूटर अॉपरेटर के पद पर 10-12 संविदा कर्मी गत अाठ-नौ वर्षों से कार्यरत हैं. इधर, संस्थान के संयुक्त […]
रांची : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने श्री कृष्ण लोक प्रशासनिक संस्थान (एटीआइ) में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की है. महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा है कि एटीआइ में कंप्यूटर अॉपरेटर के पद पर 10-12 संविदा कर्मी गत अाठ-नौ वर्षों से कार्यरत हैं.
इधर, संस्थान के संयुक्त निदेशक अनिल कुमार ने चिट्ठी जारी कर इन संविदा कर्मियों को दैनिक कर्मी घोषित कर दिया है तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से इन्हें अन्यत्र भेजने की तैयारी हो रही है.
महासंघ ने इसका विरोध किया है तथा मुख्यमंत्री से मांग की है कि संयुक्त निदेशक की चिट्ठी निरस्त की जाये तथा संस्थान के पूर्व महानिदेशकों एके पांडेय तथा मृदुला सिन्हा ने जिन कर्मियों को संविदा कर्मी माना था, उन्हें स्थायी किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement