26 व 28 को भी चयन करने पहुंचेंगी कंपनियां
Advertisement
आइटीआइ भर्ती कैंप में 136 का चयन अवसर
26 व 28 को भी चयन करने पहुंचेंगी कंपनियां 12 जनवरी को 25 हजार युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा रांची : हेहल आइटीआइ में आयोजित भर्ती कैंप में शनिवार को 200 पदों के विरुद्ध 136 युवाअों का चयन नियुक्ति के लिए हुआ. यहां विभिन्न कंपनियों की अोर से स्टॉल लगाये गये थे. हर दिन […]
12 जनवरी को 25 हजार युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा
रांची : हेहल आइटीआइ में आयोजित भर्ती कैंप में शनिवार को 200 पदों के विरुद्ध 136 युवाअों का चयन नियुक्ति के लिए हुआ. यहां विभिन्न कंपनियों की अोर से स्टॉल लगाये गये थे. हर दिन अलग-अलग फील्ड की कंपनियां पहुंच रही हैं और आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त युवाअों का चयन रोजगार के लिए कर रही हैं. इस कड़ी में शनिवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने यहां की स्थिति देखी. उन्होंने कहा कि युवा दिवस के मौके पर 12 जनवरी को 25 हजार युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि युवाअों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण संस्थानों के शिक्षा स्तर में सुधार की जरूरत है.
यहां 16 दिसंबर से भर्ती कैंप लगा हुआ है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय रांची की अोर से कैंप लगाया गया है. 26 व 28 दिसंबर को भी कैंप लगेगा. यहां पर जेएमटी प्राइवेट लिमिटेड, सुधा मोटर्स, टाटा मोटर्स, यशस्वी ग्रुप गुजरात व पुणे, श्यामा ऑटोमोबाइल्स, कौशल्या आइटीआइ रांची सहित कई कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जा रहा है. मौके पर निदेशक नियोजन आरके सिंह, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण बीडी ठाकुर, सहायक निदेशक राजेश एक्का, सहायक निदेशक पीके झा, एसके सिंह, आलोक टोपनो, पदमा कुमारी, ज्योत्सना दास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement