रांची : झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे खादी एवं सरस मेले में 22 राज्यों से आये व्यवसायी कुल 1200 स्टॉल लगायेंगे, जिसे देखने छह लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है. झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि पिछले वर्ष मेले में लगे 680 स्टालों की तुलना में इस वर्ष मोराबादी में आयोजित इस मेले में 1200 स्टाल लगाये गये हैं, जिन पर देश के 22 राज्यों से आये कुटीर उद्योग के लोग एवं व्यावसायी अपने वस्तुओं की बिक्री करेंगे.
इसे भी पढ़ें : सरस मेला 17 दिसंबर से मोरहाबादी मैदान में
उन्होंने बताया कि मेले में मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने देश का सबसे बड़ा चरखा लगाया गया है, जिसकी लंबाई 35 फीट एवं उंचाई 25 फीट है. उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ग्राम रखा गया है. मेले का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. यह सात जनवरी तक चलेगा. सेठ ने कहा कि मेले में आकर्षण का केंद्र देश का सबसे बड़ा चरखा एवं सरस एवं खादी हाट है. हाट में ढेकी, बैलगाड़ी नागदा सहित ग्रामीण अर्थव्यवस्था और संस्कृति का परिदृश्य देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि मेले में सभी सरकारी विभागों एवं बैंकों द्वारा स्टॉल लगाये जा रहे हैं. विभिन्न बैंकों की एटीएम की सुविधा भी लोगों को मिलेगी. इसके अलावा, मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सेठ ने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास मीठी क्रांति के तहत खादी बोर्ड द्वारा निर्मित अमृता मधु का भी लोकार्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नारे के तहत मीठी क्रांति के अंतर्गत मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही प्रथम चरण मे 500 गरीब किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण उपरांत उन्हें 5बी बॉक्स सब्सिडी पर दिया गया, जिससे वे एक साल में 250 किलो मधु का उत्पादन कर सकते हैं. मतलब कम खर्च कम मेहनत में ज्यादा आमदनी.
खादी बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मेले में पहली बार मिस्टर एवं मिस खादी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 18 से 35 साल के युवक-युवती भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में नि:शुल्क पंजीयन है, जिसे ऑनलाइन किया जा सकता है. प्रतियोगिता का फिनाले 3 जनवरी, 2018 को होगा. इसके अलावा, मेले में सुरक्षा के लिए 120 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिससे मेले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. वहीं, मेला परिसर पॉलीथिन फ्री जोन रहेगा. शुक्रवार को मेले में सरसो तेल उत्पादन मशीन का डेमो दिया जायेगा.