रांचीः मैट्रिक का रिजल्ट मई के प्रथम सप्ताह में जारी होने की संभावना है. इसके बाद राजधानी के कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. कॉलेजों में फार्म वितरण मई के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. संत जेवियर्स कॉलेज में नामांकन के लिए फॉर्म ऑनलाइन मिलेंगे. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में राज्य भर से लगभग चार लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए.
रांची के अंगीभूत कॉलेजों में लगभग 20 हजार सीटें हैं. जबकि रांची से मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 45 हजार है. मान लिया जाये कि इनमें से करीब 40 हजार विद्यार्थी पास होंगे, जो इंटर में दाखिला लेंगे. इसके अलावा हर वर्ष दूसरे जिलों से करीब 10 हजार विद्यार्थी इंटर में दाखिला लेने के लिए राजधानी पहुंचते हैं. इस तरह रांची के कालेजों में दाखिला लेने वालों की संख्या करीब 50 हजार हो जायेगी. इनमें से केवल 20 हजार विद्यार्थियों को ही प्रवेश मिल सकेगा.