Advertisement
राजघाट पर अमृत खेती करायेगा बिरसा कृषि विवि
मनोज सिंह रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति ने बीएयू को दिल्ली के राजघाट पर अमृत खेती शुरू करने के लिए बुलाया है. समिति निदेशक दीपंकर श्रीज्ञान ने बीएयू के कुलपति को इस संबंध में पत्र लिखा है. बीएयू के बिजनेस प्रोग्राम डेवलपमेंट यूनिट के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी […]
मनोज सिंह
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति ने बीएयू को दिल्ली के राजघाट पर अमृत खेती शुरू करने के लिए बुलाया है. समिति निदेशक दीपंकर श्रीज्ञान ने बीएयू के कुलपति को इस संबंध में पत्र लिखा है. बीएयू के बिजनेस प्रोग्राम डेवलपमेंट यूनिट के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सिद्धार्थ जायसवाल को बुलाया गया है. श्री जायसवाल बीएयू में खेती और किसानों की आय बढ़ाने की नयी संभावनाओं पर काम कर रहे हैं. उन्हें 18 से 20 दिसंबर तक दिल्ली में रहकर राजघाट में अमृत कृषि के मॉडल विकसित करने के मुद्दे पर बात करनी है.
जेल, उपायुक्त आवास और गोशाला में चल रहा कार्यक्रम
अमृत खेती का कार्यक्रम बीएयू के बीपीडी यूनिट द्वारा उपायुक्त आवास, जेल और कांके स्थित गोशाला में चल रहा है. सबसे पहले इसकी शुरुआत उपायुक्त आवास में की गयी थी. वहां पिछले छह माह से यह कार्यक्रम चल रहा है. मिट्टी को ही अमृत बनाने का प्रयास चल रहा है. वहां कई सब्जियों की उपजा भी ली गयी हैं. इसकी शुरुआत जेल और गोशाला में भी हुई है.
वहां मिट्टी को बदलने की तैयारी की जा रही है. इस विधि में बिना रासायनिक खाद का उपयोग किये ही खेती होती है. मिट्टी के लेयर की गुणवत्ता बदली जाती है. उपायुक्त मनोज कुमार ने बीएयू के बीपीडी यूनिट को राजधानी के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में अमृत कृषि का मॉडल विकसित करने की जिम्मेदारी दी है. एक-एक हेक्येटर में रांची गोशाला और आरके मिशन के गेतलसूद स्थित फॉर्म में अमृत खेती का मॉडल विकसित करने की जिम्मेदारी दी है. इसके लिए राशि डिस्ट्रिक्ट इनवोशन फंड से राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
बीएयू के कुलपति को लिखा गया है पत्र
इस विधि से संबंधित एक प्रेजेंटेशन भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री को दिया गया था. उनको अमृत खेती की लंबी अवधि से होनेवाले फायदे की जानकारी दी गयी थी. इससे उत्पाद की गुणवत्ता अच्छी होती है. उपज में रासायन का प्रयोग नहीं होता है. सिद्धार्थ जायसवाल, सीइओ, बीएयू बीपीडी यूनिट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement