Advertisement
हुई जांच, कार्लूस कुजूर ने आर्थिक संकट के कारण की थी आत्महत्या
रांची : मांडर के मुड़मा निवासी कार्लूस कुजूर की आत्महत्या के मामले की जांच की गयी. ग्रामीण विकास विभाग, डीआरडीए व अन्य अधिकारी शनिवार को जांच के लिए मुड़मा पहुंचे. अधिकारियों ने जांच के क्रम में पाया कि कार्लूस के भाई के नाम से मनरेगा के तहत सिंचाई कूप की योजना स्वीकृत हुई थी. 4.25 […]
रांची : मांडर के मुड़मा निवासी कार्लूस कुजूर की आत्महत्या के मामले की जांच की गयी. ग्रामीण विकास विभाग, डीआरडीए व अन्य अधिकारी शनिवार को जांच के लिए मुड़मा पहुंचे. अधिकारियों ने जांच के क्रम में पाया कि कार्लूस के भाई के नाम से मनरेगा के तहत सिंचाई कूप की योजना स्वीकृत हुई थी. 4.25 लाख रुपये की लागत से 35 फीट का कूप बनाना था, लेकिन कूप 21 फीट का बनाया गया.
योजना पूर्ण भी हो गयी और इसके बाद इसमें आनेवाली लागत 1.78 लाख रुपये का भुगतान भी उसे हो गया. अधिकारियों ने पाया कि इस कूप में 17 फीट पानी है और योजना सफल भी है. ऐसे में मनरेगा के तहत आबंटित कूप योजना उनकी आत्महत्या की वजह नहीं है. अधिकारियों ने पाया कि कार्लूस करीब एक साल से आर्थिक संकट से जूझ रहे थे.
वह मांडर में ही जिस निजी अस्पताल में नौकरी कर रहे थे, वहां से भी उनका काम एक साल पहले छूट गया था. ऐसी स्थिति में उनके पास रोजी-रोटी की समस्या थी. इस वजह से भी वह संकट में थे. उन्होंने बैंक से कर्ज लिया था. इसके लिए बैंक से उन्हें नोटिस भी दिया गया था. यानी उनके ऊपर बैंक के कर्ज के भुगतान को लेकर लगातार दबाव था. इससे वह परेशान थे. इतना ही नहीं ट्रक के धक्के से उनका घर भी गिर गया था. घर के क्षतिग्रस्त होने पर उनके रहने की कोई जगह भी नहीं थी. ऐस में उन्हें अपने भाई के घर में रहना पड़ रहा था. अधिकारियों ने पाया कि सारे मामले की जांच के बाद यह बात सामने आयी है कि वह बुरी तरह आर्थिक संकट से जूझ रहे थे.
दो दिन पहले की थी आत्महत्या
मांडर के मुड़मा निवासी कार्लूस कुजूर ने 15 दिसंबर को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. वह पूर्व वार्ड सदस्य थे. उनकी आत्महत्या के बाद मामला काफी गर्म हो गया था. ये बातें सामने अाने लगी कि मनरेगा की योजना का भुगतान नहीं होने से वह कर्ज में थे. ऐसे में उन्होंने आत्महत्या की. इसके बाद तत्काल अधिकारियों की टीम बनी और शनिवार को मुड़मा पहुंच कर मामले की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement