Advertisement
मैट्रिक-इंटर में अब पहले प्रायोगिक परीक्षा
रांची : मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2018 से अब प्रायोगिक परीक्षा पहले होगी. प्रायोगिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा ली जायेगी. अब तक लिखित परीक्षा पहले व प्रायोगिक परीक्षा में बाद में होती थी. यह निर्णय गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा समिति की हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता झारखंड एकेडमिक […]
रांची : मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2018 से अब प्रायोगिक परीक्षा पहले होगी. प्रायोगिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा ली जायेगी. अब तक लिखित परीक्षा पहले व प्रायोगिक परीक्षा में बाद में होती थी. यह निर्णय गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा समिति की हुई बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने की. इस दौरान कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र के प्रारूप को भी स्वीकृति दी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि कक्षा अाठ की बोर्ड परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व 50 फीसदी प्रश्न विषयनिष्ठ होंगे. कक्षा आठ में संस्कृत, उर्दू, बंगला समेत अन्य क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा विद्यालय स्तर पर ही ली जायेगी. वर्ष 2018 में आलिम व फाजिल की परीक्षा जैक द्वारा लिये जाने को भी स्वीकृति दी गयी. बैठक में जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह, जैक बोर्ड के सदस्य बासुकी यादव, डॉ प्रसाद पासवान, अजय कुमार गुप्ता, सचिव रजनीकांत वर्मा व परीक्षा नियंत्रक सत्यजीत कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement