वाहन में किसी ड्राइवर के नहीं होने पर वाहन मालिक पर 5000 रुपये जुर्माने के नोटिस बस के शीशे पर चिपका दिया गया. इंफोर्समेंट अफसरों ने बताया कि अब वाहन मालिक के जुर्माना जमा करने के बाद ही बस से टायर लॉक हटाया जायेगा.
Advertisement
नो पार्किंग में खड़ी दाे बसों के टायर लॉक
रांची. अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा के आदेश पर गुरुवार को इंफोर्समेंट टीम ने खादगढ़ा बस स्टैंड में जांच अभियान चलाया. इस दौरान नो पार्किंग पर खड़ी दो बसों पीयूष ट्रेवल्स व महारानी बस का टायर लॉक कर दिया गया. वाहन में किसी ड्राइवर के नहीं होने पर वाहन मालिक पर 5000 रुपये जुर्माने के […]
रांची. अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा के आदेश पर गुरुवार को इंफोर्समेंट टीम ने खादगढ़ा बस स्टैंड में जांच अभियान चलाया. इस दौरान नो पार्किंग पर खड़ी दो बसों पीयूष ट्रेवल्स व महारानी बस का टायर लॉक कर दिया गया.
स्टेशन रोड में भी चला अभियान
नगर निगम की टीम ने गुरुवार को स्टेशन रोड में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने सड़क किनारे लगाये गये ठेले और खोमचों को उठाकर हल्ला गाड़ी में लोड कर लिया. निगम की टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि बार-बार मना करने के बाद भी दुकानें लगायी जा रही हैं. इसलिए अब दुकानदारों पर एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement