36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 12 सचिवों का तबादला, सुखदेव वित्त और डीके तिवारी श्रम सचिव बने

रांची : राज्य के 12 वरीय आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को योजना सह वित्त विभाग में ले जाया गया है. वहीं, दिल्ली झारखंड भवन के प्रधान स्थानीक आयुक्त डीके तिवारी को भी राज्य वापस लाया गया है. उन्हें श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का अपर मुख्य सचिव […]

रांची : राज्य के 12 वरीय आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को योजना सह वित्त विभाग में ले जाया गया है. वहीं, दिल्ली झारखंड भवन के प्रधान स्थानीक आयुक्त डीके तिवारी को भी राज्य वापस लाया गया है. उन्हें श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा कई विभागों के सचिवों, निदेशकों व महाप्रबंधकों का भी तबादला किया गया है. कार्मिक विभाग ने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
नाम कहां थे कहां गये
डीके तिवारी प्रधान स्थानीय आयुक्त अपर सचिव, श्रम नियोजन एवं
झारखंड भवन प्रशिक्षण व श्रमायुक्त (अप्र)
सुखदेव सिंह अपर मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, योजना सह वित्त व
जल संसाधन एमडी, ग्रेटर रांची विकास प्राधिकार (अप्र)
नाम कहां थे कहां गये
मुखमीत सिंह भाटिया प्रधान सचिव, महिला बाल विकास डीजी, सर्ड
एपी सिंह प्रधान सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता प्रधान सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता
आराधना पटनायक सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता
केके सोन सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार सचिव, जल संसाधन, सचिव राजस्व एवं निबंधन, सचिव भवन निर्माण (अप्र)
विनय कुमार चौबे सचिव खाद्य, आपूर्ति एवं ग्राम्य विकास सचिव महिला, बाल विकास, सचिव ग्रामीण विकास पंचायती राज एवं एनआरइपी (अप्र)
डॉ अमिताभ कौशल सचिव श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले, एमडी राज्य खाद्य निगम व एमडी आवास बोर्ड (अप्र)
के रविकुमार निदेशक, उद्योग एमडी, झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, एमडी जियाडा व एमडी झारक्राफ्ट (अप्र)
मनोज कुमार नगर आयुक्त, धनबाद नगर निगम निदेशक, समाज कल्याण
आशीष सिंहमार एमडी आवास बोर्ड निदेशक नागरीय प्रशासन, झारखंड
राजीव रंजन निदेशक समाज कल्याण नगर आयुक्त, धनबाद नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें