23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 15 चौक-चौराहों पर होर्डिंग लगाने का मेयर ने दिया आदेश

रांची. राजधानी रांची में एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. आयोजन की सफलता को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने अपर नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में मेयर ने लिखा है कि बाहर से आने वाले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए रांची नगर निगम शहर […]

रांची. राजधानी रांची में एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. आयोजन की सफलता को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने अपर नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में मेयर ने लिखा है कि बाहर से आने वाले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए रांची नगर निगम शहर के 15 चौक-चौराहों पर होर्डिंग लगाये. इस होर्डिंग में यह लिखा हुआ रहे कि राष्ट्रीय अधिवेशन में रांची आये हुए एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताआें का हार्दिक अभिनंदन रांची नगर निगम करता है. यह लिखने का निर्देश दिया गया है.
पत्र पढ़कर अधिकारी असमंजस में पड़े : मेयर के इस पत्र के बाद नगर निगम के अधिकारी असमंजस में पड़े हुए हैं. अधिकारियों काे यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किस फंड से यह होर्डिंग लगवाया जाये. अगर निगम मेयर के कहे अनुसार यह होर्डिंग लगाता है, तो बाद में ऑडिट की इसमें आपत्ति होगी. वहीं, अगर नहीं लगाता है, तो मेयर के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा. ज्ञात हो कि किसी राजकीय अतिथि के आगमन पर रांची नगर निगम चाहे, तो स्वागत में होर्डिंग लगा सकता है. लेकिन, किसी छात्र संगठन के अधिवेशन पर निगम का होर्डिंग लगाया जाना समझ से परे है.
तीन सड़कों के पोल कियोस्क हुए बुक : अधिवेशन को लेकर रांची नगर निगम ने शहर के तीन प्रमुख सड़कों के पोल कियोस्क को खाली करवा दिया है. यहां अब अधिवेशन को लेकर बिजली के खंभे पर बैनर व पोस्टर लगाये जायेंगे.
हमने कोई होर्डिंग लगाने का आदेश नहीं दिया है. एबीवीपी वालों ने होर्डिंग लगाने का आदेश मांगा था. उसी को हमने निगम के अधिकारियों को अग्रसारित किया है.
आशा लकड़ा मेयर नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें