31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारों का हो रहा है हनन : राजू महतो

रांची : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के अध्यक्ष राजू महतो, आजम अहमद, दीपक महतो व अन्य ने कहा कि राज्य के आदिवासियों व मूलवासियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. उनके हित के खिलाफ स्थानीय नीति बनायी गयी है़ पिछड़े, दलित व आदिवासियों को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जा रहा है़ […]

रांची : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के अध्यक्ष राजू महतो, आजम अहमद, दीपक महतो व अन्य ने कहा कि राज्य के आदिवासियों व मूलवासियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
उनके हित के खिलाफ स्थानीय नीति बनायी गयी है़ पिछड़े, दलित व आदिवासियों को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जा रहा है़ जेपीएससी पीटी परीक्षा के लिए सरकार की ओर से न्यायालय को कहा गया कि आरक्षण का पालन नहीं करेंगे़ सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग अौर संविदा पर बाहरी लोगों की धड़ल्ले से बहाली की जा रही है़ वे मनरेसा हाऊस, पुरुलिया रोड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़
उन्होंने कहा कि राज्य की नौ जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं की जगह दूसरे राज्य की भाषाओं को थोपा जा रहा है़ शिक्षक बहाली में मैथिली, भोजपुरी, मगही, अंगिका, बंगाली, उड़िया आदि भाषाओं की परीक्षा ली जा रही है़
होल्डिंग टैक्स, पानी टैक्स, बिजली टैक्स में वृद्धि की जा रही है, वहीं दुकानदारों व व्यवसायियों को भी बढ़ी हुई टैक्स दर से परेशान किया जा रहा है़ इसके खिलाफ 28 नवंबर को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे व राज्यपाल को मांगपत्र सौंपेंगे़ अगली बैठक में झारखंड बंद की घोषणा करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें