Advertisement
झारखंड के यूपीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे लालू, बोले – भाजपा को करेंगे नेस्तनाबूद
झारखंड में यूपीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे लालू, बोले रांची : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि देश स्तर पर 22 दलों का गठबंधन अटूट है़ देश के स्तर पर बना यह गठबंधन मजबूत है. भाजपा को नेस्तनाबूद करना है, तो एकजुट होना होगा. अगर हम एकजुट नहीं हुए, तो देश […]
झारखंड में यूपीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे लालू, बोले
रांची : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि देश स्तर पर 22 दलों का गठबंधन अटूट है़ देश के स्तर पर बना यह गठबंधन मजबूत है. भाजपा को नेस्तनाबूद करना है, तो एकजुट होना होगा. अगर हम एकजुट नहीं हुए, तो देश की जनता माफ नहीं करेगी देश भाजपा के शासन से त्रस्त है़ कभी गाय के नाम पर, तो कभी राम के नाम भाजपा नफरत फैला रही है.
उन्होंने कहा कि वह अगली बार रांची आयेंगे, तो झामुमो, कांग्रेस और झाविमो सहित गैर भाजपाई दलों के साथ बैठक करेंगे़ झारखंड में भी मजबूत गठबंधन बनायेंगे. उन्होंने कहा कि यूपीए के दलों को इगो छोड़ कर साथ आना होगा. भाजपा को समाप्त करना है, तो त्याग करना होगा़ दल से ऊपर उठ कर गठबंधन के बारे में सोचना है.
श्री प्रसाद गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थिति बद से बदतर हो गयी है़ बच्चे दवा के बिना मर रहे हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसान-मजदूर सब तबाह हैं.
गुजरात विधानसभा के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा साफ है़ गुजरात में भाजपा कहीं नहीं रहेगी़ राजद नेता श्री प्रसाद ने कहा कि वह भाजपा के खिलाफ प्रचार करने गुजरात जायेंगे़
गुजरात में सेकुलर ताकत को मजबूत करेंगे़ राजद नेता ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी से हालात खराब हुए हैं. बेरोजगारी बढ़ी है़ छोटे कल-कारखाने बंद हुए हैं. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, संजय यादव, गौतम सागर राणा, डॉ मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे़
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने गुरुवार लालू प्रसाद से बीएनआर गेस्ट हाउस में मुलाकात की. श्री यादव ने लालू प्रसाद को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी.
दोनों नेताओं के बीच झारखंड के राजनीति हालात पर चर्चा हुई. श्री प्रसाद ने कहा कि वह भाजपा को रोकने के लिए महागठबंधन के पक्षधर हैं. वह इसके लिए पहल करेंगे. उन्होंने श्री यादव से कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता हुई, तो जीत से कोई रोक नहीं सकता है.
झारखंड को बचाने के लिए सभी साथ आयें. उन्होंने झाविमो विधायक श्री यादव से कहा कि जल्द से जल्द बैठक कर महागठबंधन पर मंथन किया जाये. सामूहिक रूप से राज्य सरकार की नीतियों को खिलाफ बिगूल फूंकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement