28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगी थी खुशियां, मिली जिल्लत की जिंदगी

रांची : मारवाड़ी कॉलेज के विवेकानंद प्रेक्षागृह में शौर्य रंगमंच द्वारा आयोजित नाटक बेबी का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि एक लड़की, बेबी(किरदार में मोनिता सिन्हा ) फिल्म इंडस्ट्री में काम कर जिंदगी की खुशियां चाहती है, लेकिन समय के थपेड़े उसकी जिंदगी को दु:खों से भर देता […]

रांची : मारवाड़ी कॉलेज के विवेकानंद प्रेक्षागृह में शौर्य रंगमंच द्वारा आयोजित नाटक बेबी का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि एक लड़की, बेबी(किरदार में मोनिता सिन्हा ) फिल्म इंडस्ट्री में काम कर जिंदगी की खुशियां चाहती है, लेकिन समय के थपेड़े उसकी जिंदगी को दु:खों से भर देता है. गरीबी के कारण बेबी का शारीरिक व मानसिक शोषण किया जाता है.

शिवप्पा (काजल मुंडू) उसे रहने का जगह देता है, लेकिन उसका शोषण भी करता है. वह बेबी के भाई को पागल बनाकर पागलखाना भेज देता है. बेबी नहीं चाहते हुए भी शिवप्पा के साथ जीवन गुजर करने लगती है. इसी बीच बेबी का भाई पागलखाना से ठीक होकर घर आ जाता है. भाई को घर में देखकर शिवप्पा उसके साथ मारपीट करता है. इसी बीच बेबी की जिंदगी एक बार फिर करवट लेती है.

जिस फिल्म में बेबी काम करती है उसका डायरेक्टर कर्वे (पवन कुमार) उसे हीरोइन बनाने का लालच देकर शारीरिक शोषण करता है. कहानी के माध्यम से समाज के पावर व सिस्टम को दर्शाने का कार्य किया गया है. नाटक का मंचन नाटककार अजय मलकानी एवं अमित कुमार सिन्हा के सहयोग किया गया. माेनिका सिन्हा ने बेबी का बेहतरीन रोल अदा किया है. उन्होंने मुख्य भूमिका के साथ आर्ट डायरेक्टर की भूमिका भी निभायी है. एनएसडी से प्रशिक्षित इमरान खान ने सहायक निर्देशक का कार्य किया है. स्टेज मैनेजर का कार्य पुलकित राज ने निभाया है. वहीं नृत्य संयोजन का कार्य दिव्या गुप्ता ने किया है. नाटक काे को-आर्डिनेट विवेक नायक ने तैयार किया है. सेट को तैयार कराने में शौर्यदीप ने सहयोग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें