रांची : मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने रांची नगर निगम को 10 मई तक राजधानी का मास्टर प्लान फाइनल करने का निर्देश दिया है. नगर विकास विभाग और निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर श्री शर्मा ने कहा कि मास्टर प्लान को लेकर आयी आपत्तियों का अविलंब निराकरण होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द जन सुनवाई आयोजित कर आपत्तियों का निराकरण करने का निर्देश दिया. निगम के अधिकारियों से कहा कि निगम बोर्ड से पास करा उसे निर्धारित समय से पहले राज्य सरकार को उपलब्ध कराये. मुख्य सचिव ने निगम को होल्डिंग टैक्स का कंप्यूटरीकरण करने के लिए कहा.
डाटा संग्रह, डाटा फीडिंग, सर्वेक्षण, आकलन, कर संग्रह और सॉफ्टवेयर के अनुकूलन पर जोर दिया. आंकड़ों की सुरक्षा के लिए एक भंडार गृह का निर्माण करने को कहा. श्री शर्मा ने घरों की तस्वीर के साथ मूल्यांकन फॉर्म उपलब्ध कराने का सुझाव दिया. उन्होंने कर संग्रह की वसूली के लिए विभाग दी गयी प्रस्तुतिकरण की समीक्षा और मूल्यांकन किया. बैठक में शहरी विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.