आयकर विभाग ने सीसीएल से निजी उपयोग के नाम पर कोयला लेनेवाली 20 कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी कर उन्हें अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. साथ ही गड़बड़ी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. विभाग ने जिन कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है, उनमें से अधिकांश ने अब तक अपना जवाब नहीं दिया है.
Advertisement
गौतम कोल ने स्कूटर-बाइक से ढोया कोयला
रांची : आयकर सर्वे के दौरान गौतम कोल द्वारा स्कूटर और मोटरसाइकिल पर कोयला ढोये जाने का मामला पकड़ में आया है. इस मामले में संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. आयकर विभाग ने निजी उपयोग के नाम पर कोयला लेनेवाली 20 कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. […]
रांची : आयकर सर्वे के दौरान गौतम कोल द्वारा स्कूटर और मोटरसाइकिल पर कोयला ढोये जाने का मामला पकड़ में आया है. इस मामले में संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. आयकर विभाग ने निजी उपयोग के नाम पर कोयला लेनेवाली 20 कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
आयकर विभाग ने पिछले दिनों मनविंदर सिंह और आदित्य सिंह के गौतम कोल में सर्वे किया था. इस दौरान पाया गया कि कारखाने के बंद रहने पर भी फार्म 27 के सहारे निजी उपयोग के लिए कोयले का उठाव किया गया था. आयकर अधिकारियों ने कोयले की ढुलाई में इस्तेमाल गाड़ियों का ब्योरा लेकर उसे सत्यापन के लिए परिवहन कार्यालय भेजा. परिवहन कार्यालय से मिले आंकड़ों के विश्लेषण से आयकर विभाग को इस बात की जानकारी मिली कि गौतम कोल ने टनों कोयला स्कूटर और मोटरसाइकिल पर ढोया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग ने नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है.
नोटिस व जवाब का ब्योरा
कंपनी जवाब
मैथन पावर लिमिटेड नहीं दिया
एचइसी जवाब दिया
सुपर स्मेल्टर लिमिटेड नहीं दिया
राहुल कार्बन नहीं दिया
बालाजी कोल ट्रेडर्स नहीं दिया
आदित्य बिड़ला केमिकल्स नहीं दिया
इंटर लिंक कोल प्रालि नहीं दिया
प्रार्थना क्रियेशन प्रालि नहीं दिया
माइलेज कॉमर्शियल प्रालि नहीं दिया
टेक्नो फ्यूल इंडिया प्रालि आंशिक जवाब
जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज नहीं दिया
सत्या फ्यूल नहीं दिया
गोदावरी कमोडिटीज नहीं दिया
बालाजी एनर्जी आंशिक जवाब
स्वास्तिक स्मोकलेस कोल नहीं दिया
एसजे कोक इंडस्ट्रीज समय मांगा
अशोका स्मोकलेस समय मांगा
ओएसडी कोक समय मांगा
बोकारो जेपी सीमेंट नहीं दिया
हिंडालको इंडस्ट्रीज नहीं दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement