36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के एक साल : सरकार को घेरने के लिए आज सड़क पर उतरेगा पूरा विपक्ष

रांची : नोटबंदी की घोषणा के एक वर्ष पूरे होने पर विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगा. पूरा विपक्ष आठ नवंबर को सड़क पर उतरेगा. झामुमो, कांग्रेस, राजद सहित दूसरे विपक्षी दलों ने बुधवार को काला दिवस मानने का फैसला लिया हैं. वहीं, झाविमो ने विपक्षी दलों के विरोध का साथ दिया है. कांग्रेस […]

रांची : नोटबंदी की घोषणा के एक वर्ष पूरे होने पर विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगा. पूरा विपक्ष आठ नवंबर को सड़क पर उतरेगा. झामुमो, कांग्रेस, राजद सहित दूसरे विपक्षी दलों ने बुधवार को काला दिवस मानने का फैसला लिया हैं. वहीं, झाविमो ने विपक्षी दलों के विरोध का साथ दिया है. कांग्रेस ने राज्य के सभी पांच प्रमंडलों में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है. राजधानी रांची में प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, सुबोधकांत सहित कई नेता मोर्चा संभालेंगे. शाम को कांग्रेसी कैंडल मार्च निकालेंगे.

झारखंड स्थापना दिवस से पहले 13 नवंबर को दिल्ली से आ रही है स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की टीम, जानें क्यों

उधर, धनबाद में डॉ अजय कुमार, पलामू में डॉ सरफराज अहमद और केएन त्रिपाठी मौजूद रहेंगे. पार्टी ने प्रदेश के बड़े नेताओं को अलग-अलग प्रमंडल में जिम्मेवारी सौंपी है. उधर, झामुमो ने भी पूरे राज्य में नोटबंदी और जीएसटी के खिलाफ प्रदर्शन का एलान किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी जिला में धरना, प्रदर्शन और मार्च निकालने का निर्देश दिया है. झामुमो ने सभी विपक्षी दलों को साझा आंदोलन चलाने का आह्वान भी किया है.

नोटबंदी व जीएसटी के खिलाफ राजद आज मनायेगा काला दिवस : नोटबंदी व जीएसटी के खिलाफ प्रदेश राजद की ओर से आठ नवंबर को पूरे राज्य में काला दिवस मनाया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी नेताओं को सभी जिला मुख्यालय में काला दिवस मनाने का निर्देश दिया है. प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कोडरमा जिला में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. पार्टी के पूर्व विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के आह्वान पर जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
लालू के निर्देश पर राज्य के राजद नेता भी सक्रिय : राजद ने भी पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाने का फैसला लिया है. पार्टी की नव-नियुक्त अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने प्रदेश नेताओं और पदाधिकारियों को कार्यक्रम में जुटने का निर्देश दिया है. राजद के नेताओं को अलग-अलग जिले में कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर सभी राज्यों में नोटबंदी के मामले मेें केंद्र सरकार को घेरने के लिए कार्यक्रम बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें