Advertisement
तीन संताली सीएम बने, पर किसी ने नहीं ली लुगुबुरू की सुध : गिलुवा
रांची: प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि संताल क्षेत्र के शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके बावजूद अब तक आदिवासियों विशेष कर संतालों के इस पवित्र धर्म स्थल को विकसित करने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया […]
रांची: प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि संताल क्षेत्र के शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके बावजूद अब तक आदिवासियों विशेष कर संतालों के इस पवित्र धर्म स्थल को विकसित करने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था. यह स्पष्ट दिखाता है कि भाजपा ही आदिवासियों की धर्म, सभ्यता, संस्कृति की रक्षा के लिए कटिबद्ध है. बाकी सभी विपक्षी दल सिर्फ आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं.
श्री गिलुवा ने कहा कि जिस प्रकार भगवान शिव सृष्टि के रचैयता हैं, उसी तरह लुगु बाबा संताली समाज के अराध्य देव हैं. इश्वरीय देन से उत्पन्न होकर इन्होंने सताल समाज की संस्कृति और सभ्यता से पूरी दुनिया को अवगत कराया. संताली समाज अपने जीवनकाल में एक बार लुगुबुरू घंटाबाड़ी जाने की तमन्ना रखता है. इससे पहले भी बड़े-बड़े राजनेता लुगुबुरू जाते रहे हैं, लेकिन पहली बार मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आदिवासी समाज विशेष कर संताल समाज की मान मर्यादा और धार्मिक आस्था का ख्याल रखते हुए पूरे महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया है.
झामुमो ने आंदोलन को बेचा और कांग्रेस ने खरीदा : श्री गिलुवा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया. भाजपा इसे संवारने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो ने आंदोलन के बेचने और कांग्रेस ने इसे खरीदने का काम किया है. यह पूछे जाने पर कि इससे पहले भी भाजपा की सरकार थी, फिर क्यों नहीं विकास हुआ? उन्होंने कहा कि गठबंधन के अस्थिर सरकार थी. इस वजह से तत्कालीन सरकार निर्णय नहीं ले पाती थी.
आठ को कालाधन विरोध दिवस मनायेगी भाजपा
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा नोटबंदी की वर्षगांठ पर आठ नवंबर को कालाधन विरोध दिवस मनायेगी. साथ ही गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को नोटबंदी के फायदे के बारे में बताया जायेगा. झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर को राज्य के सभी बूथों पर आयोजन पार्टी कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस निकालेंगे. इस दिन भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद किया जायेगा. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement