रांचीः रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 21 अप्रैल (सोमवार) से कैथ लैब की सुविधा मिलने लगेगी. लैब को रविवार तक सीओटी से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जायेगा. कैथ लैब स्थापित करने वाली कंपनी ने कार्डियोलॉजी विभाग को इसका आश्वासन दिया है. मालूम हो कि मरीजों को 25 अप्रैल तक लैब के बंद होने की सूचना दी गयी है.
इंतजार में हैं दर्जनों मरीज: कैथ लैब 12 अप्रैल से बंद है. इससे कार्डियोलॉजी विभाग में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी बंद है. सूत्रों के अनुसार दर्जनों मरीज एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के इंतजार में हैं, क्योंकि यहां कम पैसे में सुविधा मिलती है.
इमरजेंसी यूनिटी भी तैयार: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चार बेड की इमरजेंसी यूनिट भी तैयार है. सोमवार से यूनिट के काम करने की संभावना है. ओपीडी में आये इमरजेंसी मरीजों को पहले यही भरती किया जायेगा. इसके बाद आवश्यकता के अनुसार वे वार्ड एवं आइसीयू में शिफ्ट होंगे.