मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए जैक ने विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का टीम बनायी थी. मैट्रिक में गणित, विज्ञान, अंगरेजी, सामाजिक व हिंदी विषय का प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा. इंटर में साइंस में गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान एवं अंगरेजी, इंटर वाणिज्य में एकाउंट, बिजनेस मैथ, बिजनेस स्टडी, अर्थशास्त्र समेत इंटर कला के भी प्रमुख विषय के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया गया है.
Advertisement
मैट्रिक-इंटर के नये परीक्षा पैटर्न पर जारी होगा मॉडल सेट प्रश्न पत्र
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2018 के परीक्षार्थियों के लिए मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी करेगी. जैक ने प्रश्न पत्र तैयार कर लिया है. मॉडल प्रश्न पत्र नवंबर के प्रथम सप्ताह में ऑनलाइन जारी किया जायेगा. एक विषय के पांच सेट प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. इसे विद्यार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in व […]
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2018 के परीक्षार्थियों के लिए मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी करेगी. जैक ने प्रश्न पत्र तैयार कर लिया है. मॉडल प्रश्न पत्र नवंबर के प्रथम सप्ताह में ऑनलाइन जारी किया जायेगा. एक विषय के पांच सेट प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. इसे विद्यार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in व www. jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे.
मॉडल प्रश्न पत्र जारी होने के बाद जैक द्वारा मॉक टेस्ट की तिथि घोषित की जायेगी. मॉक टेस्ट की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस वर्ष तीन मॉक टेस्ट लेने की तैयारी है. दिसंबर से फरवरी के बीच टेस्ट लिया जायेगा. मॉक टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा. विद्यालय व कॉलेज अपने स्तर से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर टेस्ट लेंगे. वर्ष 2018 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. अब तक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फरवरी में शुरू होती थी. वर्ष 2018 की परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है. परीक्षा तिथि की घोषणा नवंबर में की जायेगी.
नये पैटर्न की दी जायेगी जानकारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2018 से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है. जैक बोर्ड ने अब मैट्रिक व इंटर के सभी विषयों में 80 अंक की लिखित व 20 अंकों की आंतरिक मूल्यांकन लेने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. 20 अंकों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में 10 अंकों का टेस्ट व 10 अंकों का प्रोजेक्ट वर्क होगा. आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर ली जायेगी. इसके साथ-साथ वर्ष 2018 से मैट्रिक व इंटर के प्रश्न पत्र के प्रारूप में भी बदलाव किया जायेगा.
हिंदी-अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में बदलाव
हिंदी व अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में विशेष बदलाव किया गया है. अंग्रेजी में पूछे जानेवाले पैराग्राफ को छोटा किया जायेगा. हिंदी में आवेदन लिखने संबंधित प्रश्न को जोड़ा जायेगा. दोनों विषय में व्याकरण से संबंधित प्रश्नों की संख्या बढ़ायी जायेगी. वर्ष 2018 की परीक्षा से दो व तीन अंक के प्रश्नों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. स्टेपवाइज मूल्यांकन को और कड़ाई से लागू किया जायेगा. प्रश्नों के चयन की प्रक्रिया में बदलाव किया जायेगा. प्रश्नों को स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया जायेगा, जिससे रिजल्ट प्रतिशत में बढ़ोतरी के साथ-साथ रिजल्ट में गुणवत्ता भी रहे.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर के प्रमुख विषयों के प्रश्न पत्र का मॉडल सेट तैयार किया है. मॉडल प्रश्न पत्र विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा तैयार किया गया है. इस सप्ताह अंत तक प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को इससे वर्ष 2018 की परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी. प्रत्येक विषय का पांच सेट प्रश्न पत्र तैयार किया गया है.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement