रांचीः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने राज्य के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे दूसरे चरण पर होनेवाले मतदान को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि मतदाता पहले मतदान करें, उसके बाद ही अन्य दूसरे कार्य करें. मतदाताओं को बूथ तक ले जाने के लिए कई स्लोगन भी जारी किये गये हैं.
इन स्लोगनों के जरिये मतदाताओं से वोट डालने का आग्रह किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से यह सूचना जनहित में जारी की गयी है. सूचना में कहा गया है कि हमारा संकल्प, शत प्रतिशत मतदान कराना है. क्योंकि एक वोट आपका हक, आपकी आवाज, आपका कर्तव्य है. ऐसे में वोट जरूर दें. कार्यालय की ओर से मतदाताओं से जिम्मेवार बन कर मतदान करने की अपील की गयी है. यह भी कहा गया है कि एक अच्छी सरकार ही हमें सुनहरे भविष्य की ओर ले जा सकती है. मतदाताओं से कहा गया है कि लोकतंत्र हमसे है, इसलिए वोट गर्व से करने की जरूरत है.