15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम बारिश से फीकी रही प्रखंडों में दीपावली

लापुंग : प्रखंड में दिवाली रिमझिम बारिश के बीच मना. बेमौसम हो रही बारिश ने पर्व का मजा किरकिरा कर दिया. लोगों ने घर में ही दीपक जलाये. वहीं शुक्रवार को सोहराई के मौके पर लोगों ने गाय-बैलों को नहला कर उन्हें सजाया-संवारा व दाना-पानी दिया. ओरमांझी. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में दिवाली हर्षोल्लास […]

लापुंग : प्रखंड में दिवाली रिमझिम बारिश के बीच मना. बेमौसम हो रही बारिश ने पर्व का मजा किरकिरा कर दिया. लोगों ने घर में ही दीपक जलाये. वहीं शुक्रवार को सोहराई के मौके पर लोगों ने गाय-बैलों को नहला कर उन्हें सजाया-संवारा व दाना-पानी दिया.

ओरमांझी. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में दिवाली हर्षोल्लास मनायी गयी. हालांकि तेज हवा व बारिश ने पर्व का मजा किरकिरा कर दिया. शुक्रवार की सुबह से ही लगातार बारिश से गोवर्धन पूजा फीकी रही.
बेड़ो. प्रखंड में रिमझिम बारिश के बीच दिवाली मनायी गयी. शुक्रवार को गोवर्धन पूजा की गयी. किसानों ने कृषि यंत्रों की भी पूजा की. गो पालकों ने मवेशी शेड की सफाई कर रंगुआ मुर्गा की बलि दी. इसके बाद गाय-बैल को स्नान करा कर उन्हें रंगाें से रंग कर गले में माला पहनाया व पकवान (दाना) खिलाया. कई गांवों में परंपरा अनुसार डाइर लगाया गया.
अनगड़ा. प्रखंड में दिवाली धूमधाम से मनायी गयी. हालांकि बारिश ने लोगों के उत्साह में खलल डाली. गोंदलीपोखर में लोगों ने शहीद जवानों के नाम एक-एक दीप जलाये. शहीद हवलदार हरखनाथ महतो व निर्मल महतो की प्रतिमा पर विधायक रामकुमार पाहन सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित की. शुक्रवार को क्षेत्र में गोवर्धन पूजा मनायी गयी.
इटकी. इटकी व आसपास के क्षेत्रों में दिवाली उल्लास के साथ मनायी गयी. रिमझिम बारिश के बीच लोगों ने दीपक जलाये. शुक्रवार को पारंपारिक जतरा भी लगा. इसकी शुरुआत गांव के पहान सावन उरांव ने शक्तिखूंट बोंगा देवता की पूजा-अर्चना कर की. महिलाओं ने धान की बाली से सजे कलश को माथे पर रख कर नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. सेमरा गांव में राइजिंग स्टार क्लब के तत्वावधान में खेलकूद व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व विधायक बंधु तिर्की, मुखिया प्रीति देवी, रमेश महली उपस्थित थे.
रातू. रातू व आसपास के क्षेत्रों में दिवाली हर्षोल्लास से मनायी गयी. मौके पर घरों की सजावट कर रंगोली बनायी गयी. लोगों ने बारिश के बीच मंदिरों व घरों में दीप जलायी तथा लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर पटाखे फोड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें