विजेता टीम को 31 हजार नकद और ट्रॉफी, जबकि उप विजेता टीम को 25 हजार नकद व ट्रॉफी दी गयी. मौके पर मनोज गुप्ता, विनोद गोप, संजय टोप्पो, सुधा देवी, बसंती लकड़ा, बुल्लू गोप, बंधन मिंज, विनोद खलखो, टीसी खलखो समेत अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
गाड़ी होटवार को हरा कर एचएआरए इरबा चैंपियन
रांची: एचएआरए इरबा फुटबॉल क्लब ने गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. बुधवार को मंदिर ग्राउंड मोरहाबादी में खेले गये फाइनल मैच में इरबा ने जीएफसी गाड़ी होटवार को 1-0 से हराया. मैच का एकमात्र गोल इरबा की ओर से 54वें मिनट में सुनील कागरा ने किया. समापन समारोह के मुख्य अतथि […]
रांची: एचएआरए इरबा फुटबॉल क्लब ने गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. बुधवार को मंदिर ग्राउंड मोरहाबादी में खेले गये फाइनल मैच में इरबा ने जीएफसी गाड़ी होटवार को 1-0 से हराया. मैच का एकमात्र गोल इरबा की ओर से 54वें मिनट में सुनील कागरा ने किया. समापन समारोह के मुख्य अतथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने विजे और उप विजेता टीमों के बीच पुरस्कार बांटे.
ड्रॉ मैच में झारखंड को तीन अंक
बोकारो में झारखंड और हैदराबाद के बीच खेला गया कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का चार दिवसीय मैच ड्रॉ रहा. झारखंड की टीम को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन हासिल हुए, जबकि हैदराबाद को एक अंक से संतोष करना पड़ा. मैच के अंतिम दिन बुधवार को हैदराबाद की टीम ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 166 रन बनाये. झारखंड की ओर से शशीम राठौर व विनायक विक्रम ने दो-दो विकेट अपने नाम किये. संक्षिप्त स्कोर : हैदराबाद (पहली पारी) : 389, झारखंड (पहली पारी) : 394, हैदराबाद (दूसरी पारी) : 5/166 रन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement