17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी के कार्यों से प्रेरणा लें युवा : सिंह

रांची: जेपी विचार मंच, चौहत्तर चेतना मंच व लोक समिति की ओर से बुधवार को डिप्टी पाड़ा स्थित विधायक आवास में लोकनायक जयप्रकाश नारायण व नानाजी देशमुख की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर राज्य के 51 जेपी सेनानियों को सम्मानित किया गया. नगर विकास मंत्री ने कहा कि जेपी के कार्यों से आज के […]

रांची: जेपी विचार मंच, चौहत्तर चेतना मंच व लोक समिति की ओर से बुधवार को डिप्टी पाड़ा स्थित विधायक आवास में लोकनायक जयप्रकाश नारायण व नानाजी देशमुख की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर राज्य के 51 जेपी सेनानियों को सम्मानित किया गया.

नगर विकास मंत्री ने कहा कि जेपी के कार्यों से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है. पद्मश्री बलबीर दत्त ने जेपी व नाना जी के जीवन पर प्रकाश डाला. भाजपा के प्रदेश मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि जेपी के अनुयायी पूरे देश में हैं. पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडेय ने कहा कि जेपी के संपूर्ण क्रांति की जरूरत आज भी है. भाजपा नेता प्रेम मित्तल ने कहा कि जेपी व नाना जी देशमुख त्याग की प्रतिमूर्ति थे, इसलिए महान बने. अध्यक्षता जेपी सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने की. समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ऊषा पांडेय, प्रमोद मिश्रा, सच्चिदानंद, लेखानंद झा ने भी विचार रखे. बीके नारायण ने स्वागत भाषण व शकुंतला जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. राजकुमार गुप्ता, हितेंद्र कुमार, केदार चौधरी, शैलेश सिन्हा, रागिनी सिन्हा, डीपी लाला, शैल बाला किरण, माला भट्टाचार्य, राजशीला सिंह, प्रो पीके सिन्हा, सहित अन्य मौजूद थे.

जिन्हें मिला सम्मान: जय प्रकाश पांडेय, नागेंद्र पांडेय, डीपी लाला, यतींद्र लाल दास, राज कुमार गुप्ता, गणौरी राम भदानी, अशोक कुमार, अशोक कुमार (अधिवक्ता), अखौरी प्रमोद बिहारी, सीताराम सिंह, सुबोल प्रसाद साहा, केदारनाथ चौधरी, शैलबाला किरण, विजय सोनी, लाल राजेंद्र नाथ शाहदेव, मोहन लाल केशरी, बिफल मंडल, प्रेम मित्तल, पीके सिन्हा, प्रदीप नाथ तिवारी, सच्चिदानंद, सफरुद्दीन शेख, प्रमोद साहू, डॉ संतोष सत्यार्थी, ब्रज कुमार मिश्रा, डॉ राजशीला सिंह, स्व रामचंद्र प्रसाद, प्रो आरएके वर्मा, बीके नारायण, हितेंद्र कुमार, स्व नकुल प्रसाद साह, स्व अशोक घोष, स्व श्रीकृष्ण, शैलेश सिन्हा, स्व लाल राजकिशोर नाथ शाहदेव, घसीट शेख, जगत किशोर वर्मा, प्रहलाद भाई, लेखानंद झा, कृष्णानंद सिंह, अनिल सहाय, बुधवा उरांव, रुपलाल मंडल, सीता राम मंडल, बटोरन मंडल, दुर्योधन मंडल, नेस मोहम्मद व सचिन दास.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें