रांचीः राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स के मेडिसिन विभाग में रियूमेटोलॉजी (गठिया रोग) यूनिट खोलने की योजना है. इसका प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा. इस यूनिट रियूमेटाइड आर्थराइटिस के मरीजों का बेहतर इलाज संभव हो पायेगा.
सप्ताह में एक दिन ओपीडी : रियूमेटोलॉजी यूनिट खुलने के बाद ओपीडी सप्ताह में एक दिन संचालित होगा. फिलहाल मेडिसीन विभाग के डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे. रियूमेटोलॉजिस्ट की नियुक्ति बाद में होगी. मरीजों की संख्या बढ़ने पर द्वितीय पाली में ओपीडी का संचालन होगा. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के मेडिकल कॉलेज में यूनिट का संचालन हो रहा है. रिम्स में मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ एके महतो ने बताया कि रियूमेटोलॉजी यूनिट शुरू करने की योजना है. शीघ्र ही विभाग को प्रस्ताव
भेजा जायेगा. वर्तमान में रियूमेटाइड आर्थराइटिस के मरीज बढ़े हैं, इसलिए इसकी जरूरत है.