उच्च शैक्षिक संस्थानों में यूआइएल केंद्र स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य विवि में उपलब्ध ऐसे विशेषज्ञ चिह्नित करना है, जो उस स्थानीय/क्षेत्रीय उद्योगों के लिए परामर्श सेवा, उनका शोध एवं विकास संबंधी गतिविधियों के मूल्यांकन द्वारा उन्हें सहायता प्रदान करें. उन उद्योगों के विशेषज्ञ द्वारा कोर्स में सुधार किया जा सके, जो कि आवश्यकतानुसार उपयुक्त है.
कौशल विकास के रूप में विवि के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिलाना, उद्योग की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार करना है. यूजीसी ने विवि को इस बाबत प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया है, ताकि उसे यूजीसी द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति के समक्ष रखा जा सके अौर संबंधित विवि में इसकी स्वीकृति दी जा सके. यूजीसी विशेषज्ञ समिति में यूजीसी के एक सदस्य अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा एक कुलपति, दो बाह्य विशेषज्ञ अौर यूजीसी के एक अधिकारी इसके सदस्य होंगे. इस केंद्र के माध्यम से उद्योग भी विवि को रोजगार क्षमता बढ़ाने से संबंधित कोर्स उपलब्ध करायेंगे.