झरिया तिर्की ने बताया कि बंधु उरांव, वह स्वयं और तीन अन्य व्यक्ति चडरी तालाब की सफाई के लिए आये थे. सभी लोग सफाई कर रहे थे. इसी दौरान बंधु उरांव गहरे पानी मेें चला गया और डूबने लगा. वहां कपड़ा धो रहे धोबियों ने शोर मचाया, तो अन्य सफाईकर्मियों को बंधु के डूबने की सूचना मिली.
उसके बाद वे लोग बंधु को बचाने के लिए पानी के अंदर गये, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में एनडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला. इस दौरान बंधु के घरवालों ने हंगामा भी किया़