रांची: राजधानी में दुर्गापूजा के दौरान पुलिस मुस्तैद और प्रशासन चौकस रहा. पुलिस-प्रशासन का काम सराहनीय रहा. रात के दो बजे भी पुलिस के जवान, अधिकारी और ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी अपने काम में डटे थे. दिन-रात पुलिस विधि-व्यवस्था बनाने में जुटी रही. राजधानी के हर पूजा पंडाल में पुलिस-प्रशासन के लोग दिखे. प्रशासन की ओर से पूजा के दौरान राजधानी में दो सौ से ज्यादा मजिस्ट्रेट की तैनाती थी. बड़े पूजा पंडाल और शहर के मुख्य जगहों पर मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पूरी तत्परता के साथ कर रहे थे.
दुर्गापूजा के दौरान राजधानी में 550 जैप, 250 जिला पुलिस, 164 महिला पुलिस के साथ एक कंपनी रैप को तैनात किया गया था. 340 ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारु बनने में लगे थे. सुबह से लेकर रात के दो-तीन बजे तक पूरी मुस्तैदी के साथ इन लोगों ने अपना काम किया. रेलवे स्टेशन पूजा पंडाल, बकरी बाजार, बिहार क्लब, बांधगाड़ी, राजस्थान मित्र मंडल, मेकॉन कॉलोनी और धुर्वा-हटिया के पूजा के पंडाल पर पुलिस की निगरानी चौकस थी.
भीड़ को नियंत्रित करने से लेकर लोगाें के आने-जाने को सुविधाजनक बनाने में लिए पुलिस-प्रशासन के लोगों ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. हरमू रोड, मेन रोड, रातू रोड, अपर बाजार में हालांकि भीड़ के कारण जाम की समस्या थी, लेकिन पुलिस और ट्रैफिक के जवानों इससे निबटने के लिए भरसक प्रयास किया. गाड़ियों को कतारबद्ध जाम से बाहर निकालने में पसीना बहाते रहे. राजधानी के मुख्य मार्ग ही नहीं, गलियाें में टाइगर मोबाइल देर रात तक गस्ती करते रहे. टाइगर मोबाइल गलियों में सायरन के साथ लगातार दौड़ती रही. पुलिस-प्रशासन की इस भूमिका ने शहरवासियों के अंदर एक विश्वास कायम किया है. पुलिस की चौकसी ही थी कि इस बार पूजा पंडालों में चेन स्नैचिंग की घटनाएं पूर्व की तरह नहीं हुई. लगभर सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. मनचलों पर भी नजर थी. पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर में शांतिपूर्ण पूजा संपन्न हुआ. उत्सव के इस मौके पर कोई खलल नहीं हुई.
बेहतर रहा ट्रैफिक प्लान
इस बार दुर्गा पूजा में ट्रैफिक प्लान बेहतर रहा. अष्टमी, नवमी को देर शाम ट्रैफिक व्यवस्था थोड़ी अस्त-व्यस्त हुई, लेकिन यह कुछ खास इलाके में ही हुई. जाम हटाने में पुलिस के लोग सक्रिय रहे. इस बार तरीके से बाइलेन में बैरिकेडिंग की गयी थी. गाड़ियों के आने-जाने का रास्ता इस तरह तय किया गया था, पूजा पंडालों के पास जाम नहीं लगा. पूजा पंडाल तक दो पहिया-चार पहिया गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गयी थी. हरमू बाइपास, मेन रोड, सुजाता चौक, अपर बाजार के इलाके में बैरिकेडिंग की गयी थी.
इतने जवानों ने लोगों को दी सुरक्षा
- जैप के 550 जवान
- जिला प्रशासन के 250 जवान
- महिला बटालियन की 164 जवान
- ट्रैफिक पुलिस के 340 जवान
- रैप की एक कंपनी