13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों पर हो रही हिंसा के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है अाह्वान, आज धरना देंगे डॉक्टर मरीजों को होगी परेशानी

रांची : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के राष्ट्रीय अाह्वान पर सोमवार को राज्य भर के डॉक्टर जिला मुख्यालयों में विरोध-प्रदर्शन करेंगे. राजधानी में धरना दिन के 11 बजे से शुरू होगा, जो एक बजे तक चलेगा. डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. विराेध प्रदर्शन में जो डॉक्टर शामिल […]

रांची : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के राष्ट्रीय अाह्वान पर सोमवार को राज्य भर के डॉक्टर जिला मुख्यालयों में विरोध-प्रदर्शन करेंगे. राजधानी में धरना दिन के 11 बजे से शुरू होगा, जो एक बजे तक चलेगा. डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

विराेध प्रदर्शन में जो डॉक्टर शामिल होंगे, वह मरीजों को सेवा नहीं देंगे. हालांकि, आइएमए ने इमरजेंसी सेवा को हरहाल में बहाल रखने का निर्देश दिया है, जिससे मरीजों को परेशानी नहीं हो.


आइएमए के राज्य सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन मुख्यत: डॉक्टराें पर हो रही हिंसा के विरोध में किया जा रहा है. विरोध-प्रदर्शन करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार से हमारी पांच मांगें हैं. इसी के लिए एक दिवसीय राष्ट्रीय धरना दिया जा रहा है. राज्य के जिला मुख्यालयों में अलग-अलग समय पर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. केंद्र सरकार की कमेटी ने इस संदर्भ में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन केंद्र सरकार लागू नहीं कर रही है.

ये है प्रमुख मांगें
1. सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना
2.
क्लिनिकल इस्टेबलिस्मेंट एक्ट में संशोधन किया जाये
3. पीसीपीएनडीटी एक्ट के नाम पर डॉक्टरों को परेशान नहीं किया जाये
4.
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को समाप्त कर नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमओ) को लागू किया जाये
5. एक्जिट एग्जाम रद्द किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें