उपायुक्त ने बताया कि रविवार की रात एक बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था. पांच दमकल होने के बावजूद एप्रोच रोड में एक ही दमकल के जाने की व्यवस्था थी, जिसके कारण इतने लंबे समय तक रेस्क्यू चला. पटाखे में आग के कारण घर भट्ठी बन चुका था अौर उसमें घुसना काफी मुश्किल था, लेकिन रात लगभग 1 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. उपायुक्त ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी, हालांकि उससे पूर्व स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य पूर्ण कर लिया गया था.
एनडीआरएफ की टीम ने पूरी जांच की अौर मलबा में शव नहीं होने अौर आग का प्रकोप नहीं होने की पुष्टि की. उपायुक्त ने कहा कि बहरागोड़ा के कुमारडुबी में हुई घटना की जांच की जा रही है अौर जांचोंपरांत कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने घटना को काफी गंभीरता से लिया है. शहरी क्षेत्र में पटाखा का अवैध स्टॉक करते हैं, तो उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.