15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 को 3185 करोड़ की योजनाअों का उदघाटन व शिलान्यास हाेगा दुमका में

रांची: सरकार के 1000 दिन पूरा होने पर 22 सितंबर को दुमका में गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री रघुवर दास 3185 करोड़ की योजनाअों का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. 1304 करोड़ की लागत से संताल परगना में बननेवाली 24 सड़कों तथा 139 करोड़ की ग्रामीण सड़कों का भी शिलान्यास होगा. वहीं पथ निर्माण विभाग […]

रांची: सरकार के 1000 दिन पूरा होने पर 22 सितंबर को दुमका में गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री रघुवर दास 3185 करोड़ की योजनाअों का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. 1304 करोड़ की लागत से संताल परगना में बननेवाली 24 सड़कों तथा 139 करोड़ की ग्रामीण सड़कों का भी शिलान्यास होगा. वहीं पथ निर्माण विभाग के करीब 481 किमी सड़क का काम भी शुरू होगा.
इन सड़कों का होगा शिलान्यास
साहेबगंज
  • महाराजपुर से शर्मापुर पथ भाया तालझरी-कल्याण चक्र-पंडरिया मोड़-तीन पहाड़-बांकुडीह तक का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण
  • मोगलापाड़ा-महाराजपुर-बिंदुपाड़ा-फरीदपुर तक का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण
  • लालबंध से मोहनपुर पथ भाया जोका व बाबुपुर लिंक पथ तक का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण
  • मयुराक्षी नदी पर पुल निर्माण
देवघर
  • देवघर-रिखिया-दर्दमारा पथ पर मोहनपुर पथ तक
  • खागा-फुटानी चौक-दिगरी, फुटानी चौक से जुमरिया मोड़, डुमरिया मोड़ से महापुर पथ तक चौड़ीकरण व मजबूतीकरण
दुमका
  • शिकारीपाड़ा-राजबंध-मुर्गाबनी-पश्चिम बंगाल सीमा तक
  • रघुनाथपुर-बरमसिया पथ
  • टोंगरा-बलकांडी-जयतारा-महेशभाटन पथ
  • चकलाता-भालपहाड़ी पथ
  • इन योजनाअों का होगा उदघाटन
  • हरिपुर से आसनबनी पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण
  • आमागाछी से कल्याणपुर तक चौड़ीकरण व मजबूतीकरण
  • बासकुली मोड़ से दिगुली बंगाल सीमा तक चौड़ीकरण
  • जामताड़ा-निरसा भाया वीरग्राम पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण
  • एनएच 80 के किमी 196 से 225 तक चौड़ीकरण-मजबूतीकरण
  • घोड़ाथंबा-इटासानी पथ भाया बरजो, कुबरी, गोरहंद, नावागढ़, बेको पथ
  • गिरिडीह के केबी रोड से मुरगो पथ
  • दुमका रिंग रोड का निर्माण कार्य
  • श्री अमड़ापाड़ा से गोलपुर पथ भाया सिद्धो-कान्हो विश्वविद्यालय का चौड़ीकरण
  • आसनसोल से चकलाता पथ
  • बागनाल से महेशखाला पथ का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण
  • फेतहपुर से सिंगराशी-सिमलौंग पथ का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण
  • कजलादाहा मोड़ से पाकुड़िया पथ का चौड़ीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें