17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जरूरी न हो, तो न जायें हरमू बाइपास से

हरमू मैदान में शनिवार सुबह गरीब कल्याण मेला आयोजित किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्य के मंत्री, विधायक और सांसद भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, बड़ी संख्या में लाभुक, भाजपा कार्यकर्ता और आमलोग इस मेला का हिस्सा बनेंगे. बड़े पैमाने […]

हरमू मैदान में शनिवार सुबह गरीब कल्याण मेला आयोजित किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्य के मंत्री, विधायक और सांसद भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, बड़ी संख्या में लाभुक, भाजपा कार्यकर्ता और आमलोग इस मेला का हिस्सा बनेंगे.

बड़े पैमाने पर आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम की वजह से हरमू बाइपास रोड में काफी भीड़-भाड़ रहेगी. ऐसे में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने आमलोगों से अपील की है कि यदि जरूरी न हो, तो सुबह नौ बजे के बाद इस रोड में जाने से बचें. ट्रैफिक एसपी ने स्कूल के संचालकों से भी आग्रह किया है कि वे एक दिन के लिए स्कूल बसों का परिचालन वैकल्पिक रूट से करायें. इससे स्कूली बच्चे जाम में फंसने से बच जायेंगे. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अगर कार्यक्रम के दौरान भीड़ बढ़ेगी, तो सुबह 11 बजे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा. अरगोड़ा चौक से हरमू मैदान की ओर आनेवाले वाहनों को अशोक नगर और कटहल मोड़ की अोर डायवर्ट कर दिया जायेगा. वहीं, रातू रोड से अरगोड़ा की ओर जानेवाले वाहनों को सहजानंद चौक से बायीं ओर कडरू की तरफ मेड़ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें