धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मंसूर गद्दी, लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान नेहरू, इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा सईद, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी जिसमें रांची एवं डोरंडा के विभिन्न पंचायत, एदारे, तंजीम एवं संस्था के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया. रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन (संजू पार्षद),महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रधान महासचिव इसलाम, मौलाना ओबेदुल्लाह कासमी, साहेब अली गद्दी, आजम अहमद, अंजुमन इसलामिया रांची के महासचिव मोख्तार ,तीनों प्रमुख खलीफा, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी रांची एवं रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में लिये गये निर्णय के अनुसार मुहर्रम का जुलूस चांद के हिसाब से आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला जायेगा.
यह भी निर्णय लिया कि विभिन्न क्षेत्रें से निकाले जानेवाले मुहर्रम का जुलूस अपने–अपने क्षेत्र के तीनों प्रमुख खलीफाओं के अधीन ही रहेंगे. जिसका संचालन सेंट्रल मुहर्रम कमेटी रांची एवं रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी करेगी. बैठक में रजी अहमद राजा, हाजीबेलाल कुरैशी, फिरोज कुरैशी, मन्ना भाई, आजाद कुरैशी, जावेद गद्दी, इसलामअशरफी, फैयाज, गुल मो गद्दी आदि उपस्थित थे.