गांव के विकास के लिए ग्रामीणों की ओर से कई सुझाव भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया. बताया गया कि इस मुद्दे पर पुन: चर्चा व प्रस्ताव परित करने के लिए 11 सितंबर को गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा.
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, जिला उद्यान पदाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, जिला गव्य पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रमुख भोला उरांव, बीटीएम बिंदु कुजूर सहित अन्य मौजूद थे.