इसमें सारी सुविधाएं हैं. प्रेस क्लब में अत्याधुनिक लाइटिंग का भी इस्तेमाल किया गया है. इसमें ज्यादा से ज्यादा एलइडी लाइट लगायी गयी हैं. भवन के बाहरी हिस्से में भी बेहतर लाइटिंग की गयी है.
Advertisement
प्रेस क्लब और जेपीएससी भवन बन कर तैयार
रांची: प्रेस क्लब और जेपीएससी भवन बनकर तैयार हो गया है. दोनों भवनों का उदघाटन जल्द होगा. भवन प्रमंडल ने उदघाटन के लिए उच्चाधिकारियों से समय मांगा है. यह प्रयास किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के हाथों इन भवनों का उदघाटन कराया जाये. दोनों भवनों का निर्माण विशेष प्रमंडल ने कराया है. प्रेस क्लब […]
रांची: प्रेस क्लब और जेपीएससी भवन बनकर तैयार हो गया है. दोनों भवनों का उदघाटन जल्द होगा. भवन प्रमंडल ने उदघाटन के लिए उच्चाधिकारियों से समय मांगा है. यह प्रयास किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के हाथों इन भवनों का उदघाटन कराया जाये. दोनों भवनों का निर्माण विशेष प्रमंडल ने कराया है.
प्रेस क्लब का निर्माण आठ करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है. इसका काम रिया कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया है. यह योजना समय से पूरी हुई है. वहीं, जेपीएससी भवन समय सीमा से दो माह पहले पूरा हुआ है. 10.58 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कराया गया है. हाइटेक कंस्ट्रक्शन ने इसका काम किया है. दोनों भवन का निर्माण हाइटेक हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement