जामताड़ा पुलिस ने उक्त व्यक्ति का बयान जामताड़ा न्यायालय में दर्ज कराया. बता दें कि सीताराम मंडल के खिलाफ करमाटांड़ थाना में कांड संख्या 70/16 दर्ज है. जिसमें अहमदाबाद के एक व्यक्ति के खाते से लाखों रुपये की ठगी कर ली थी. सीताराम मंडल करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सिंदरजोरी गांव का रहनेवाला है.
Advertisement
अहमदाबाद के पीड़ित ने साइबर ठग के खिलाफ बयान दर्ज कराया
जामताड़ा. जामताड़ा में साइबर क्राइम को जन्म देनेवाले सीताराम मंडल को सजा दिलाने को लेकर जामताड़ा पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को जामताड़ा पुलिस ने अहमदाबाद के एक व्यक्ति, जिसके बैंक खाते से सीताराम मंडल ने लाखों रुपये ठगी कर ली थी, उसे कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची. […]
जामताड़ा. जामताड़ा में साइबर क्राइम को जन्म देनेवाले सीताराम मंडल को सजा दिलाने को लेकर जामताड़ा पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को जामताड़ा पुलिस ने अहमदाबाद के एक व्यक्ति, जिसके बैंक खाते से सीताराम मंडल ने लाखों रुपये ठगी कर ली थी, उसे कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची.
पुलिस स्कॉट के साथ गवाह पहुंचा कोर्ट: जामताड़ा एसडीपीओ पूज्य प्रकाश व जामताड़ा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रवींद्र सिंह ने सीताराम मंडल द्वारा किये गये ठगी के पीड़ित को रविवार को अहमदाबाद से जामताड़ा लाया गया. सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अहमदाबाद के उक्त गवाह को न्यायालय में गवाही के लिए पेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement