भगाने के क्रम में हाथी उग्र हो गया अौर उसने हकीम को सूड़ में लपेट कर पटक दिया. इसके बाद पैरों से कुचल कर मार डाला. वन विभाग के कर्मियों ने पटाखा फोड़ कर व मशाल जला कर हाथी को भगाया तब हकीम का शव उठा कर घर लाया जा सका. हकीम तीन भाई में सबसे बड़ा था. वह बंगाल में काम करता था. धान रोपनी में घर आया था. उसका छोटा भाई गंगा तिर्की राजस्थान में मजदूरी करने गया है. घर में छोटा भाई घिनु है.
Advertisement
घटना : झुंड से बिछड़ा हाथी पहुंचा बेड़ो, भगाने पर हुआ उग्र, युवक को पटक कर मार डाला
बेड़ो: बेड़ो वन क्षेत्र के मंदरी गांव में जंगली हाथी ने हकीम तिर्की (30 वर्ष) को पटक कर व पैरों से कुचल कर मार डाला. घटना शनिवार शाम की है. जानकारी के अनुसार हाथी गांव के ढोगबेड़ा दोन खेत में धान के पौधों को खा रहा था व रौंद रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर […]
बेड़ो: बेड़ो वन क्षेत्र के मंदरी गांव में जंगली हाथी ने हकीम तिर्की (30 वर्ष) को पटक कर व पैरों से कुचल कर मार डाला. घटना शनिवार शाम की है. जानकारी के अनुसार हाथी गांव के ढोगबेड़ा दोन खेत में धान के पौधों को खा रहा था व रौंद रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर हकीम तिर्की (पिता हेमता तिर्की) ग्रामीणों के साथ हाथी को भगाने गया था.
जानकारी के अनुसार उक्त हाथी ने शुक्रवार की रात चान्हो प्रखंड के सुकरहुट्टू गांव में उत्पात मचाया था. वहां से शनिवार की दोपहर भगाने पर बेड़ो क्षेत्र में प्रवेश कर गया. देर शाम तक वन क्षेत्र पदाधिकारी रामाशीष सिंह, वनकर्मी संजय भगत, शमसुल अंसारी, वनरक्षी मुकेश, सुभाष, नितिन, हरीश, सुनील व राहुल मशाल जला कर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने में लगे थे. इधर, क्षेत्र में हाथी के घुसने से ग्रामीण
दहशत में हैं.
अड़की में भी हाथी ने युवक को कुचला
खूंटी. अड़की प्रखंड के मधुकमपीरी गांव में 24 अगस्त की रात जंगली हाथी ने मणि कुम्हार (45) को उसके घर में ही कुचल कर मार डाला. जानकारी के अनुसार रात में मणि के गोशाला में बंधी भैंसे रंभाने लगीं, तो उनकी आवाज सुन कर मणि उठा और जैसे ही दरवाजा खोला. हाथी ने उसे पैरों से कुचल कर मार डाला.
चान्हो में आधा दर्जन घरों को किया क्षतिग्रस्त
चान्हो. बुढ़मू की ओर से चान्हो में घुसे एक जंगली हाथी ने शुक्रवार की रात प्रखंड के दतलीगढ़ा, टेंपोटोली, तरंगा नवाघर, चोरेया, सकुरहुटु व लुंडरी गांव में उत्पात मचाया. इस दौरान उसने इन गांवों में करीब आधा दर्जन से अधिक घर व चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे चावल व धान खाने के अलावा लुंडरी गांव में मुनी देवी की बकरी को कुचल कर मार डाला. हाथी के उत्पात से सबसे अधिक नुकसान सकुरहुटु गांव के धुचा उरांव के घर को हुआ है. वनपाल अमर पासवान ने बताया कि झुंड से बिछड़ा हुआ हाथी शनिवार को दिन में मांडर के चिगरी जंगल में डेरा डाले हुए था, जो शाम में बेड़ो की ओर चला गया. इधर हाथी के उत्पात की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने दतलीगढ़ा, टेंपोटोली व तरंगा नवाघर के प्रभावितों से मिल कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement