इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गयी और अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और टाइगर जवान को बचा कर उसे अपनी सुरक्षा में लिया और जतरू उरांव को गिरफ्तार कर लिया. जवान की पिस्टल भी बरामद कर ली गयी. जवान को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
Advertisement
शराब दुकान के पास टाइगर मोबाइल के जवान को पीटने के बाद पिस्टल लूटी
रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह मोड़ स्थित शराब दुकान से शराब लेने के दौरान जतरू उरांव का टाइगर मोबाइल के जवान राज कुमार से विवाद हो गया. घटना शनिवार की रात करीब 9.30 बजे की है. विवाद के बाद युवक टाइगर मोबाइल के जवान को दौड़ा कर पीटने लगा. टाइगर जवान भी युवक […]
रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह मोड़ स्थित शराब दुकान से शराब लेने के दौरान जतरू उरांव का टाइगर मोबाइल के जवान राज कुमार से विवाद हो गया. घटना शनिवार की रात करीब 9.30 बजे की है. विवाद के बाद युवक टाइगर मोबाइल के जवान को दौड़ा कर पीटने लगा. टाइगर जवान भी युवक से उलझ पड़ा. इस पर युवक टाइगर जवान को पटक कर उसके साथ मारपीट कर उसकी पिस्टल छीन ली और भागने का प्रयास करने लगा.
बरियातू पुलिस के अनुसार शराब दुकान के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से सादे लिबास में राम कुमार को ड्यूटी में लगाया गया था. घटना के दौरान जतरू उरांव कुछ लोगों के साथ वहां शराब लेने पहुंचा. इसी बीच जतरू उरांव का विवाद राज कुमार से किसी बात को लेकर हो गया और वह उसके साथ मारपीट करने लगा. बरियातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल के अनुसार जतरू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह लोअर करमटोली का रहनेवाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार जतरू उरांव ने मारपीट के बाद पिस्टल छीनने का प्रयास किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement