17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सड़क जर्जर, पानी जमा रहने से होती है परेशानी

रांची : साकेत नगर, हिनू की सड़कें जर्जर हो गयी हैं. अरगोड़ा अंचल कार्यालय से लेकर साकेत नगर जाने वाली मुख्य सड़क टूट गयी है. कॉलोनी की अन्य सहायक सड़कें भी जर्जर हैं. इन सड़कों का निर्माण करीब एक दशक पूर्व हुआ था. मरम्मत के अभाव में सड़कों की ऐसी स्थिति हो गयी. वहीं मुख्य […]

रांची : साकेत नगर, हिनू की सड़कें जर्जर हो गयी हैं. अरगोड़ा अंचल कार्यालय से लेकर साकेत नगर जाने वाली मुख्य सड़क टूट गयी है. कॉलोनी की अन्य सहायक सड़कें भी जर्जर हैं. इन सड़कों का निर्माण करीब एक दशक पूर्व हुआ था. मरम्मत के अभाव में सड़कों की ऐसी स्थिति हो गयी.

वहीं मुख्य सड़क में नाला के पास बनी पुलिया के बगल में पानी जमा होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. यहां के लोगों ने सांसद रामटहल चौधरी, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व पार्षद पुष्पा तिर्की को कई बार सड़कों की जर्जर स्थिति से अवगत कराया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

टूटा है कलवर्ट : हिनू यूनाइटेड स्कूल के समीप स्थित कलर्वट टूट गया है. वहां ह्यूम पाइप के ऊपर और नीचे से सड़क टूट गयी है. इस कारण लोग सड़क की बायीं और दायीं ओर से आना-जाना करते हैं. यहां गड्ढा होने से हमेशा पानी जमा रहता है. इस कारण आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है. बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है. लोगों ने यहां कलवर्ट की जगह छोटी पुलिया बनाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें