24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडोत्तोलन के दौरान राष्ट्रगान नहीं गाने पर हंगामा, विरोध मार्च

दुलमी. रामगढ़ जिला के दुलमी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जमीरा में झंडोत्तोलन किया गया, लेकिन यहां राष्ट्र गान नहीं गाया गया. इसके विरोध में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को विरोध मार्च निकाला और उपायुक्त कार्यालय, रामगढ़ पहुंचे. यहां अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन […]

दुलमी. रामगढ़ जिला के दुलमी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जमीरा में झंडोत्तोलन किया गया, लेकिन यहां राष्ट्र गान नहीं गाया गया. इसके विरोध में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को विरोध मार्च निकाला और उपायुक्त कार्यालय, रामगढ़ पहुंचे. यहां अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

मौके पर डीडीसी सुनील कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार को छात्रों ने बताया कि विद्यालय में झंडोत्तोलन के बाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो निसार एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो मिराज ने राष्ट्रीय गान नहीं गाने दिया. हमलोगों को घर भेज दिया गया.


छात्रों ने बताया कि हमलोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की थी, लेकिन विद्यालय में नहीं होने दिया गया. उधर, डीडीसी ने घटना की जांच कराने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि दोषी शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर बीइइओ विमलकांत झा विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की. मौके पर युवा नेता सुधीर कुमार मंगलेश मौजूद थे.

प्रभारी प्रधानाध्यापक हटाये गये
दुलमी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जमीरा में झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान नहीं गाया गया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभारी प्रधानाध्यापक को उनके पद से हटा दिया है. कुमारी प्रतिमा को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है. विद्यालय में चलनेवाले मध्य विद्यालय के प्रधानाध्याक को भी नोटिस जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें