Advertisement
70 एकड़ जमीन पर आवास बना कर आवंटित करें
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आवास बोर्ड कि 70 एकड़ जमीन में जल्द से जल्द चहारदीवारी की जाये. यहां आवास बना कर लोगों को आवंटित करें. श्री दास रविवार को झारखंड राज्य आवास बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बोर्ड के पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि आवास […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आवास बोर्ड कि 70 एकड़ जमीन में जल्द से जल्द चहारदीवारी की जाये. यहां आवास बना कर लोगों को आवंटित करें. श्री दास रविवार को झारखंड राज्य आवास बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बोर्ड के पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि आवास बोर्ड परिसर स्थित पार्क उपयोग केवल पार्क के रूप में ही किया जाये. साथ ही चिह्नित मैदानों पर कोई निर्माण कार्य न हो, इस पर भी विशेष ध्यान रखें. आवासीय परिसर को कॉमर्शियल रूप में इस्तेमाल कर रहे लोगों से कॉमर्शियल दर लें. इसके लिए पॉलिसी बनायें. आवास बोर्ड द्वारा तैयार किये गये सामुदायिक भवनों को रखरखाव के लिए भाड़े पर दें और उचित दर निर्धारित करें, ताकि गरीब लोग भी इनका उपयोग शादी विवाह के लिए कर सकें. आवास बोर्ड द्वारा तैयार किये जा रहे आवासों को लॉटरी के माध्यम से और व्यावसायिक भवनों को नीलामी के माध्यम से दें.
आवास बोर्ड की छवि सुधारने के लिए ठोस कदम उठायें
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड आवास बोर्ड की छवि सुधारने के लिये विभिन्न स्तरों पर कदम उठाये जायेंगे. झारखंड में जिस हाउसिंग बोर्ड की छवि भ्रष्टाचार के अड्डे रूप में थी, उसमें सुधार किया जायेगा. जनता से किये वायदे पूरा नहीं होने से लोगों का भरोसा आवास बोर्ड से कम हुआ है. झारखंड राज्य आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव के नेतृत्व में आवास बोर्ड खोयी प्रतिष्ठा पायेगा. पहले जो गड़बड़ियां हुई हैं, उसे नहीं दोहराया जाये. लोगों से किये जाये वायदे पूर्ण किये जाये. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, बोर्ड के अध्यक्ष जानकी यादव, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास अरुण कुमार सिंह, सचिव सुनील वर्णवाल समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement