17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 किमी दूर से छात्राओं को विवि व कॉलेजों तक लायेगी महिला बस

रांची: राज्य सरकार विश्वविद्यालय व कॉलेज की छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय महिला बस सेवा योजना शुरू करेगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इस संबंध में सभी विवि को दिशा-निर्देश भेज दिया है. इसमें कहा गया है बसों का परिचालन विश्वविद्यालय/महिला कॉलेज से लगभग 25 किमी दूरी तक किया जायेगा. बस प्रात:कालीन […]

रांची: राज्य सरकार विश्वविद्यालय व कॉलेज की छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय महिला बस सेवा योजना शुरू करेगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इस संबंध में सभी विवि को दिशा-निर्देश भेज दिया है. इसमें कहा गया है बसों का परिचालन विश्वविद्यालय/महिला कॉलेज से लगभग 25 किमी दूरी तक किया जायेगा. बस प्रात:कालीन व संध्याकालीन दोनों शिफ्ट में चलेगी. बस के ऊपर विश्वविद्यालय महिला बस सेवा योजना से संबंधित बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा.

इसमें बस रूट की जानकारी होगी. बसों के परिचालन के लिए छात्राआें से प्रतिमाह सौ रुपये शुल्क लिया जायेगा. बस किराया में प्रति वर्ष पांच रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी. महिला महाविद्यालय द्वारा बसों के परिचालन के लिए अलग से बैंक खाता खोला जायेगा. खाता महिला महाविद्यालय की प्राचार्या व प्राचार्या द्वारा नामित प्रतिनिधि के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित होगा.

कमेटी तय करेगी बसों की संख्या
विवि महिला बस सेवा योजना के लिए कॉलेज व विवि के चयन के लिए कमेटी गठित की गयी है. कमेटी का अध्यक्ष उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव होंगे. उच्च शिक्षा निदेशक को कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है. रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हो विवि नीलांबर-पीतांबर विवि व कोल्हान विवि के कुलसचिव कमेटी के सदस्य होंगे. इसके अलावा कल्याण विभाग एक प्रतिनिधि भी कमेटी में शामिल होगा. कमेटी द्वारा विवि व कॉलेजों के लिए बस संख्या का निर्धारण किया जायेगा. योजना का संचालन विश्वविद्यालय/महिला महाविद्यालय द्वारा किया जायेगा. रूट का निर्धारण भी संबंधित संस्थान द्वारा ही किया जायेगा.
तीन कोटि के कॉलेजों में परिचालन
बस का परिचालन अंगीभूत महिला कॉलेज, संबद्ध महिला कॉलेज, घाटानुदानित महिला कॉलेज में किया जायेगा. विवि स्तर पर स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए भी बस का परिचालन होगा. उक्त कोटि के कॉलेज में भी बस परिचालन किया जायेगा. बस परिचालन के लिए एजेंसी का चयन खुली निविदा के माध्यम से विश्वविद्यालय/महिला महाविद्यालय के स्तर पर गठित निविदा समिति द्वारा की जायेगी.
सरकार ने छात्राओं के लिए विवि महिला बस सेवा योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए दिशा-निर्देश विवि को भेज दिया गया है. इस योजना से उच्च शिक्षा में छात्राओं का नामांकन बढ़ेगा. सुदूर क्षेत्र में रहनेवाली छात्राओं को कॉलेज आने में परेशानी नहीं होगी. उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में भी बढ़ोतरी होगी.
अजय कु सिंह, सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें