रांची : रिम्स में फायर फाइटिंग व्यवस्था को मजबूत बनाया जायेगा. इसके लिए बुधवार को रिम्स प्रबंधन, राज्य अग्निश्मन विभाग और एजेंसियों की बैठक रिम्स सभागार में हुई.
बैठक में अस्पताल, प्रशासनिक भवन, एमबीबीस ब्वायज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, नर्सिंग स्कूल व कॉलेज, नर्सिंग हॉस्टल आदि में फायर फाइटिंग को सुदृढ़ करने के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता पर विचार विमर्श किया गया. स्टेट फायर ऑफिसर आरके ठाकुर ने प्री-बिड में शामिल होनेवाली एजेंसी को महत्वपूर्ण सुझाव दिये. एजेंसी को बताया गया कि जिस एजेंसी को जिम्मेदारी मिलेगी, उसे क्या करना होगा. बैठक में उपाधीक्षक डॉ एसके चौधरी, डीन डाॅ आरके श्रीवास्तव, मेडिकल ऑफिसर डॉ रघुनाथ सहित रिम्स के कर्मचारी मौजूद थे.
गौरतलब है कि रिम्स के पास फायर फाइटिंग का एनओसी नहीं है. अस्पताल में अाग से बचने के लिए सिर्फ सिलिंडर की व्यवस्था है. अस्पताल परिसर में फायर सिलिंडर भी प्रर्याप्त नहीं है. कोर्ट ने भी सरकार व रिम्स प्रबंधन को फायर फाइटिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. इसके बाद रिम्स प्रबंधन निविदा निकाल कर फायर फाइटिंग की व्यवस्था करने के लिए एजेंंसी का चयन कर रहा है.
न्यूरो सर्जरी में बढ़ सकती हैं एमसीएच की दो सीटें
रांची. रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में एमसीएच की दो सीटें और बढ़ने की उम्मीद है. रिम्स प्रबंधन के निर्देश पर न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार एमसीआइ और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजेंगे. वर्तमान में न्यूरो सर्जरी विभाग में एमसीएच की एक सीट है. हालांकि, विभाग ने तीन साल पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग व एमसीआइ को एमसीएच की सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सीटें नहीं बढ़ पायी थीं. निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि देश में एमसीएच की सीट बढ़ायी जा रही है, इसलिए विभाग को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है.
डॉ एके अग्रवाल को दी गयी विदाई
रांची. रिम्स के माइक्राेबॉयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ अवधेश कुमार अग्रवाल को बुधवार को विदाई दी गयी. डाॅ अग्रवाल 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गये थे. विदाई समारोह में निदेशक डॉ बीएल शेरवाल, अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव आिद शामिल हुए. विभाग के नये विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने नियुक्त हुए हैं.