दूसरा स्थान आदित्यपुर (14.8 फीसदी) तथा तीसरा स्थान रांची (12.2 फीसदी) का है. उसी तरह क्लास-टू शहरों में चक्रधरपुर में बगैर बिजली कनेक्शन वाले मकान सर्वाधिक हैं. यहां के कुल 11472 घरों में से 2759 घरों (24 फीसदी) में बिजली नहीं है. क्लास-वन शहरों में धनबाद तथा क्लास-टू शहरों में फुसरो बिजली कनेक्शन के मामले में सबसे बेहतर हैं. इन शहरों के क्रमश: 7.1 फीसदी तथा 4.7 फीसदी ही घरों में बिजली नहीं है.
Advertisement
15 लाख शहरी घरों में से दो लाख में बिजली नहीं
रांची: जनगणना-2011 की रिपोर्ट के आधार पर तैयार झारखंड टाउन डायरेक्टरी के मुताबिक राज्य के विभिन्न शहरों में कुल 15.25 लाख मकान हैं. इनमें से करीब दो लाख में बिजली (कनेक्शन ही) नहीं है. इस तरह बगैर बिजली वाले शहरी घर करीब 13.8 फीसदी हैं. अकेले क्लास-वन तथा क्लास-टू शहरों के निकाय क्षेत्रों (नगर निगम, […]
रांची: जनगणना-2011 की रिपोर्ट के आधार पर तैयार झारखंड टाउन डायरेक्टरी के मुताबिक राज्य के विभिन्न शहरों में कुल 15.25 लाख मकान हैं. इनमें से करीब दो लाख में बिजली (कनेक्शन ही) नहीं है. इस तरह बगैर बिजली वाले शहरी घर करीब 13.8 फीसदी हैं.
अकेले क्लास-वन तथा क्लास-टू शहरों के निकाय क्षेत्रों (नगर निगम, नगर पालिका, कैंटोनमेंट बोर्ड, नोटीफाइड एरिया कमेटी व अन्य) में करीब 10 लाख मकान हैं, जिनमें से 1.13 लाख बिना बिजली कनेक्शन के हैं. क्लास-वन शहरों के 10.3 फीसदी तथा क्लास-टू शहरों के 15.8 फीसदी घरों में बिजली नहीं है. इन घरों में अंधेरा रहता है या फिर यहां बिजली के अवैध कनेक्शन का इस्तेमाल होता है, यह स्पष्ट नहीं है. क्लास-वन शहरों में सबसे खराब स्थिति बोकारो स्टील सिटी की है, जहां के 18.7 फीसदी घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है.
क्लास-वन शहर
नाम कुल घर बिजली नहीं फीसदी
धनबाद 220783 15686 7.1
रांची 207636 25374 12.2
जमशेदपुर 139529 10535 7.6
बोकारो 82473 15390 18.7
मानगो 43005 3529 8.2
देवघर 36768 3919 10.7
आदित्यपुर 37206 5496 14.8
हजारीबाग 25794 1969 7.6
चास 25540 2491 9.5
गिरिडीह 19740 2359 12.0
कुल 838474 86678 10.3
क्लास-टू शहर
नाम कुल घर बिजली नहीं फीसदी
फुसरो 16571 773 4.7
रामगढ़ कैंट 16592 2042 12.3
साहेबगंज 17076 3946 23.1
झुमरी तिलैया 15306 2402 15.7
सौंदा 15748 876 5.6
डाल्टनगंज 13821 2397 17.3
बागबेड़ा 16296 1870 11.5
चाईबासा 13751 2616 19.0
लोहरदगा 11102 2342 21.1
चक्रधरपुर 11472 2759 24.0
मधुपुर 9796 2387 24.4
गुमला 9724 1977 20.3
कुल 167255 26387 15.8
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement