इस दौरान लीक प्रश्न पत्र और वास्तविक प्रश्न पत्र हू-ब-हू मिले. बोकारो औद्योगिक आइटीआइ चास में कदाचार करते सात परीक्षार्थियों को छापामारी टीम ने पकड़ा. इन्हें निष्कासित कर दिया गया. फिलहाल इन पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी है.
Advertisement
आइटीआइ का प्रश्न पत्र लीक, परीक्षा रद्द
बोकारो/चास: बोकारो में शनिवार को होनेवाली आइटीआइ सेमेस्टर दो की परीक्षा के अंतिम दिन ड्राइंग विषय का प्रश्न पत्र शुक्रवार को ही लीक हो गया था. इसी पुष्टि शनिवार को प्रशासन की अोर से करायी गयी छापेमारी में भी हुई है. गुप्त जानकारी के आधार पर डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने […]
बोकारो/चास: बोकारो में शनिवार को होनेवाली आइटीआइ सेमेस्टर दो की परीक्षा के अंतिम दिन ड्राइंग विषय का प्रश्न पत्र शुक्रवार को ही लीक हो गया था. इसी पुष्टि शनिवार को प्रशासन की अोर से करायी गयी छापेमारी में भी हुई है. गुप्त जानकारी के आधार पर डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने कई टीमें गठित कर एक साथ शनिवार को जिला के आठ परीक्षा केंद्रों में छापेमारी करायी.
इन केंद्रों में हुई छापेमारी : चास अनुमंडल क्षेत्र के बोकारो औद्योगिक आइटीआइ, विनोबा भावे आइटीआइ चास, आशा आइटीआइ सोलागिडीह, बोकारो आइटीसी सीआइएसएफ कैंपस बोकारो, बिरसा विकास आइटीआइ चास, ब्राइट प्राइवेट आइटीआइ इंडस्ट्रियल एरिया बालीडीह, जेपीएस आइटीआइ मेमोरियल बोकारो और बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के तुपकाडीह स्थित आइटीआइ में छापेमारी की गयी. छापेमारी टीमों में चास एसडीएम सतीश चंद्र, बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन, डीएसपी हेडक्वार्टर सुनीता मिंज, डीएसपी सिटी अजय कुमार, सीसीआर डीएसपी रजतमणि बाखला, दंडाधिकारी मेनका, चास बीडीओ कपिल कुमार, चास सीओ वंदना, विजय राजेश बारला चास आदि शामिल थे़
सिंडिकेट का हाथ होने की आशंका
पत्रकार वार्ता में डीसी ने कहा कि आइटीआइ सेमेस्टर दो की अभी तक हुई सभी विषयों की परीक्षा की जांच के लिए सरकार को लिखा जायेगा. अनुसंधान के बाद गलत पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा भी की जायेगी. एसपी ने कहा कि सभी आठों केंद्रों में छापेमारी के लिए अलग-अलग विशेष टीमें बनायी गयी थी. इसमें एक पुलिस अधिकारी व दो मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल शामिल थे. एसपी ने शंका जताते हुए कहा कि प्रश्न पत्र लीक करने के पीछे एक सिंडिकेट है. इसमें अन्य जिलों के लोगों की भी मिलीभगत होने की आशंका है़ विशेष अनुसंधान टीम द्वारा मामले की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement